पाकिस्तान में तीन साल बाद यूट्यूब से हटा बैन, लांच हुआ लोकल वर्जन
पाकिस्तान में यूट्यूब पर तीन वर्ष से लगे बैन को हटाते हुए इसका लोकल वर्जन लांच किया गया है, और इस पर पाए जाने वाले आपत्तिजनक कंटेंट को हटाने का अधिकार सरकार को दिया गया है।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने बताया कि इसने यूट्यूब पर लगे 3 वर्ष के प्रतिबंध को खत्म कर दिया है। गूगल के इस वीडियो शेयरिंग वेबसाइट ने यूट्यूब के लोकल वर्जन को लांच किया है जिसमें सरकार को यह अनुमति मिली है कि वह किसी भी आपत्तिजनक कंटेंट को हटा सकती है।
सितंबर 2012 में पाकिस्तान ने यूट्यूब के एक्सेस पर प्रतिबंध लगाया था जब ‘Innocence of Muslims’ फिल्म को इस साइट पर अपलोड किया गया था और देश में हिंसा भड़क उठी थी।
इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड टेलीकॉम मंत्रालय ने कहा कि यूट्यूब के नये वर्जन में पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी आपत्तिजनक कंटेंट को ब्लॉक कर सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।