Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खो गया हो आधार कार्ड तो अपनाएं ये प्रक्रिया, मिनटों में मिलेगी डुप्लीकेट कॉपी

    यहां हम आपको बताएंंगे कि कैसे आप अपने आधार कार्ड की दूसरी कॉपी बना सकते हैं

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By: Updated: Sun, 23 Jul 2017 09:38 AM (IST)
    खो गया हो आधार कार्ड तो अपनाएं ये प्रक्रिया, मिनटों में मिलेगी डुप्लीकेट कॉपी

    नई दिल्ली (जेएनएन)। आधार कार्ड पहचान का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। जिसकी जरुरत आज सभी सरकारी जगहों में पड़ती है। लेकिन आपका आधार कार्ड अगर गुम हो जाए तो क्या करेंगे आप? तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। आप आधार कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी भी बनवा सकते हैं। इसके लिए बस आपको आप यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी, जिसके जरिये आप अपने आधार कार्ड की दूसरी कॉपी बना सकते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ध्यान रहें कि आधार कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी बनाने के लिए आपको अपना रजिस्टर नंबर या ईमेल आईडी देना होगा जो कि सही होना चाहिए।

    आपके आधार कार्ड का एक डुप्लिकेट कॉपी कैसे प्राप्त करें:

    1. सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.i पर क्लिक करना होगा। जहां से अपने आधार कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।

    2. पेज के ओपन होने पर ‘आधार ऑनलाइन सर्विस’ पर क्लिक करें। जिसके बाद इसमें ‘आधार एनरोलमेंट’ पर क्लिक करें।

    Related image

    3. अपना पूरा नाम भरें।

    4. अपना ईमेल ID भरें।

    5. अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें।

    6. स्क्रीन पर दिया गया सिक्योरिटी कोड भरें और "Get OTP" बटन पर क्लिक करें।

    7. वन टाइम पासवर्ड (OTP) आपके मोबाइल और / या ईमेल ID पर भेजा जायेगा।

    8. आपके मोबाइल और / या ईमेल ID पर भेजा गया वन टाइम पासवर्ड (OTP) नीचे दिए गए बॉक्स में भरें।
    "Verify OTP" पर क्लिक करें।

    9. आपके चुने हुए विकल्प के मुताबिक, आपको आपके मोबाइल और / या ईमेल ID पर "Aadhaar No (UID)" या "Enrolment No (EID)" भेजा जायेगा।

    10. अब यहाँ क्लिक करें: https://eaadhaar.uidai.gov.in/
    Select appropriate option, "Enrollment Id" OR "Aadhaar", under "I have:"

    11. अपना पूरा नाम भरें।

    12. अपना पिन कोड भरें।

    13. अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें।

    14. स्क्रीन पर दिया गया सिक्योरिटी कोड भरें और "Get OTP" बटन पर क्लिक करें।

    15. वन टाइम पासवर्ड (OTP) आपके मोबाइल और / या ईमेल ID पर भेजा जायेगा।

    16. आपके मोबाइल और / या ईमेल ID पर भेजा गया वन टाइम पासवर्ड (OTP) नीचे दिए गए "Enter OTP" बॉक्स में भरें और "Validate and Download" पर क्लिक करें।

    17. अब आपने आपका इ-आधार कार्ड डाउनलोड कर लिया होगा. डाउनलोड किये गए इ-आधार कार्ड PDF खोलने पर पासवर्ड के रूप में अपना पिन कोड डालें।

    18. अब आपके पास आपका ई-आधार कार्ड है जो आप प्रिंट करवा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    मोबाइल खोने पर घर बैठे इस तरह कर सकते हैं फोन Lock, Locate, डाटा Erase

    आधार लीक: 210 सरकारी साइट्स पर मिली यूजर्स की निजी जानकारी

    जीएसटी इफेक्ट: मोबाइल चार्जर और यूएसबी केबल की अब देनी होगी ज्यादा कीमत