जीएसटी इफेक्ट: मोबाइल चार्जर और यूएसबी केबल की अब देनी होगी ज्यादा कीमत
मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बाहर से आयात होने वाले स्टैटिक कनवर्टर पर 10 फीसद का आयात शुल्क लगाया है
नई दिल्ली (जेएनएन)। 1 जुलाई से देशभर में गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानि GST लागू हो गया है। GST लागू होने के बाद हर सामान की कीमतों में बदलाव हुआ है। कुछ सामान सस्ते हुए हैं तो कुछ महंगे। ऐसे में अब एक देश एक कर की व्यवस्था लागू हो गई है। इसका असर इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर पर भी पड़ा है। स्मार्टफोन भी पहले के मुकाबले 4 से 5 प्रतिशत महंगे हो गए हैं। हालांकि, जिन फोन्स का निर्माण भारत में होगा उन पर इसका असर नहीं पड़ेगा। वहीं, फीचर फोन की कीमतों में 50 फीसद तक का इजाफा होगा। स्मार्टफोन और फीचर फोन के अलावा मोबाइल चार्जर्स की कीमत में भी बढ़ोतरी होगी।
मोबाइल यूएसबी केबल की कीमत में होगा इजाफा:
सरकार ने भारत में मोबाइल और एक्सेसरीज इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए बाहर से आयात होने वाले यूएसबी केबल्स पर 10 फीसद का शुल्क लगाया है। अब तक सेलुलर मोबाइल फोन के लिए स्टैटिक कनवर्टर (यूएसबी केबल) को बेसिक कस्टम ड्यूटी से अलग रखा गया है। आपको बता दें कि स्टैटिक कनवर्टर फोन चार्जिंग केबल होते हैं जो स्मार्टफोन से कंप्यूटर में डाटा ट्रांसफर करने के भी काम आते हैं।
सरकार के इस कदम के साथ अब भारत में आयात होने वाले उन स्टेटिक कन्वर्टर पर भी उसी तरह 10 फीसद की बेसिक कस्टम ड्यूटी लगा दी जाएगी जैसा कि इंपोर्टेड मोबाइल चार्जर पर लगी हुई है। एक अधिसूचना में, राजस्व विभाग ने कहा कि सीमा शुल्क विभाग की एक अधिसूचना में संशोधन किया जा रहा है जो कि छूट प्राप्त सामानों को शामिल करेगा, “ऑटोमेटिक डेटा प्रोसेसिंग मशीनों और उसकी यूनिट्स के लिए स्टेटिक कन्वर्टर एवं सेल्युलर मोबाइल फोन के स्टेटिक कन्वर्टर के अलावा अन्य टेलिकम्युनिकेशंस उपकरण।”
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।