Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन के इन कॉमन पैटर्न लॉक का कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इस्तेमाल

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Thu, 09 Nov 2017 05:39 PM (IST)

    अगर आप भी मोबाइल को लॉक करने के लिए पैटर्न लॉक का इस्तेमाल करते हैं तो इन कॉमन पैटर्न का इस्तेमाल करने से बचें

    स्मार्टफोन के इन कॉमन पैटर्न लॉक का कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इस्तेमाल

    नई दिल्ली (जेएनएन)। स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले अधिकतर यूजर्स अपने फोन को पैटर्न लॉक से सिक्योर कर के रखते हैं। पैटर्न लॉक 9 प्वाइंट का होता है। इसमें कई तरह से पैटर्न बनाया जा सकता है। लेकिन आपका फोन तभी सुरक्षित होगा जब आप मुश्किल पैटर्न का चुनाव करेंगे। लॉक से जुड़े एक सर्वे के अनुसार अधिकतर यूजर्स कॉमन पैटर्न का इस्तेमाल करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैटर्न लॉक के पीछे का क्या है गणित?

    पैटर्न लॉक में पैटर्न न बनाकर नंबर्स या अक्षरों पर खेला जाता है। जैसे की अधिकतर यूजर्स होरिजेंटल पहली लाइन में 1,2,3 दूसरी लाइन में 4,5,6 और तीसरी लाइन में 7,8,9 वाले डॉट का इस्तेमाल करते हैं। ठीक इसी तरह, वर्टिकल लाइन में 1,4,7 या 2,5,8 या 3,6,9 का इस्तेमाल अधिक होता है। इसके अलावा, कई यूजर्स पैटर्न का डिजाइन किसी अक्षर के हिसाब से चुनते हैं, जैसे N, M, W, L, O, S, U, Z या अन्य।

    एक हाथ से इस्तेमाल करना बनता है शार्ट लॉक का कारण:

    पैटर्न लॉक लगाने वाले यूजर्स उसे छोटा इस वजह से भी रखते हैं ताकि उसे एक हाथ का इस्तेमाल कर के ही खोला जा सके। यूजर्स ड्राइविंग या कुछ अन्य काम करते समय दोनों हाथों का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। इसके चलते वे ऐसे पैटर्न का इस्तेमाल करते हैं जो एक हाथ से खोला जा सके। छोटे पैटर्न और कॉमन पैटर्न को तोड़ना या हैक करना ज्यादा आसान होता है।

    कौन-से हैं सबसे कॉमन पैटर्न?

    • 3, 2, 5, 8, 7 नंबर्स का इस्तेमाल कर के सबसे ज्यादा पैटर्न लॉक यूज किया जाता है। यह S की तरह दिखता है।
    • दूसरे सबसे कॉमन पैटर्न में 1, 4, 5, 6, 9 नंबर का इस्तेमाल किया जाता है।
    • इस पैटर्न में 1, 4, 7, 8, 9 नंबर का इस्तेमाल किया जाता है। यह अक्षर L की तरह दिखता है।

    • इस पैटर्न में 3, 2, 1, 4, 5, 6, 9, 8, 7 नंबर का इस्तेमाल किया जाता है। यह भी S की तरह दिखता है।
    • इस पैटर्न में 1, 4, 7, 8, 9, 6, 3 नंबर का इस्तेमाल किया जाता है। यह दिखने में U अक्षर की तरह होता है।
    • इस पैटर्न में 1,2, 3, 5, 7, 8,9 नंबर का इस्तेमाल किया जाता है। यह दिखने में Z अक्षर की तरह होता है।
    • इस पैटर्न में 1, 2, 3, 5, 7, 8,9 नंबर का इस्तेमाल किया जाता है। यह दिखने में Z अक्षर की तरह होता है।
    • इस पैटर्न में 3, 5, 6, 8 नंबर का इस्तेमाल किया जाता है।
    • इस पैटर्न में 1, 5, 4, 2 नंबर का इस्तेमाल किया जाता है।
    • इस पैटर्न में 1, 5, 7, 5, 3, 6, 9 नंबर का इस्तेमाल किया जाता है।
    • इस पैटर्न में 1, 2, 3, 5, 7 नंबर का इस्तेमाल किया जाता है।
    • इस पैटर्न में 3, 2, 1, 4, 7, 8, 9 नंबर का इस्तेमाल किया जाता है। यह C की तरह दिखता है।

    • इस पैटर्न में 7, 4, 1, 5, 9, 6, 3 नंबर का इस्तेमाल किया जाता है। यह N की तरह दिखता है।
    • इस पैटर्न में 1, 4, 7, 5, 9, 6, 3 नंबर का इस्तेमाल किया जाता है। यह W की तरह दिखता है।
    • इस पैटर्न में 7, 4, 1, 2, 3, 6, 9 नंबर का इस्तेमाल किया जाता है।
    • इस पैटर्न में 1, 4, 8, 6, 3 नंबर का इस्तेमाल किया जाता है। यह V अक्षर की तरह दिखता है।

    अगर आपका पैटर्न लॉक भी इनमें से एक है तो इसे बदल कर कठिन लॉक लगाएं। ताकि कोई भी आसानी से इसे अनलॉक ना कर पाए।

    यह भी पढ़ें:

    स्मार्टफोन से क्यों गायब हो रहे हैं हेडफोन जैक, ये हैं दो बड़े कारण

    अपने आइफोन या आईपैड पर इन 4 तरीकों से सफारी की स्पीड करें तेज

    डाउनलोड होने वाली फाइल सेफ है या नहीं इस तरह करें चेक 

    comedy show banner
    comedy show banner