बिना इंटरनेट इस तरह जानें अपनी मनचाही लोकेशन का पता
अगर आप अपनी मनचाही लोकेशन पर जाना चाहते हैं और पहुंचने के लिए गूगल मैप का सहारा लेते हैं,लेकिन फोन में इंटनेट काम नहीं कर रहा तो परेशान न होएं क्योंकि ...और पढ़ें

जब भी आप किसी अनजान देश, शहर या किसी अजनबी लोकेशन पर जाते हैं, तो ऐसे में गूगल मैप्स आपके बहुत काम आता है,ज्यादातर यूजर्स नेविगेशन के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं,लेकिन परेशानी तब खड़ी होती है जब मोबाइल इंटरनेट या वाइ-फाइ न होने के कारण आप इसकी सर्विस नहीं ले पाते और मुश्किल में फंस जाते हैं। गूगल को भी अपने यूजर्स की इस परेशानी का आभास था इसलिए अभी पिछले साल के अंत में गूगल ने गूगल मैप के ऑफलाइन फीचर की शुरूआत की, इसके तहत आप बिना इंटरनेट के भी आसानी से नेविगेशन कर सकते हैं यानि बिना इंटरनेट के भी गूगल मैप के द्वारा जिस लोकेशन का पता करना चाहते हैं, कर सकते हैं। चलिए बताते हैं कैसे:
पढ़े: यह है मुफ्त में वोडाफोन 4जी सिम पाने का तरीका
1.सबसे पहले स्मार्टफोन में गूगल मैप्स को ओपन करके,उस लोकेशन को सर्च करें जहां आप जाना चाहते हैं, वैसे ऐसा करने के लिए आपके पास इंटरनेट होना चाहिए।
2.जब आपको लोकेशन या एरिया मिल जाएं, फिर मैप्स सर्च बॉक्स के बाएं ओर हैमबर्गर आइकन, जोकि तीन लाइन वाला होगा, को क्लिक करें। यही पर आपको ऑफलाइन एरिया का विकल्प उपलब्ध होगा।
3.इसके बाद स्क्रीन के नीचे की ओर कोने में एक प्लस आइकन दिखेगा, इस पर क्लिक करें,जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे आपको 'download this area?' का ऑप्शन उपलब्ध होगा।
4.अब जिस मैप को आप सेव करना चाहते हैं, उसे यहां बने स्क्वायर बॉक्स में ड्रैग करें। यहां इस बॉक्स में ज्यादा एरिया सेव करने के लिए इसे जूम आउट कर लें।
5.डाउनलोड किए जाने वाला एरिया को स्क्वायर में फिट करने के लिए Download पर क्लिक कर दें।
6.अब आपको एरिया का नाम देने के लिए कहा जाएगा, आप अपने अनुसार एरिया का नाम दे सकते हैं।
पढ़े: अब हार्ड ड्राइव पर फ्री में घर बैठे पाएं अपना डाटा
7.बस अब जब एक बार मैप डाउनलोड हो जाएगा तो इंटरनेट न होने पर भी आप मैप्स के सेटिंग्स में जाकर Offline areas पर क्लिक करके नेविगेशन कर सकते हैं।
ध्यान दें कि आप ज्यादा बड़े एरिया का मैप डाउनलोड नहीं कर सकते, क्योंकि गूगल ने केवल 1.5GB तक का ही मैप डाउनलोड करने की सुविधा दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।