Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब हार्ड ड्राइव पर फ्री में घर बैठे पाएं अपना डाटा

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jan 2016 11:03 AM (IST)

    कैसा लगे अगर आपको अपना डाटा घर बैठे हार्ड ड्राइव पर सेव मिल जाएं? यकीन नहीं हो रहा न, लेकिन यह सच है

    कैसा लगे अगर आपको अपना डाटा घर बैठे हार्ड ड्राइव में सेव मिल जाएं? यकीन नहीं हो रहा न, लेकिन यह सच है। दरअसल, ज्यादातर लोग अपना डाटा क्लाउड स्टोरेज सर्विस, जोकि आपका पर्सनल डाटा जैसे फोटोज, वीडियो और फाइल्स को डिजीटल फॉर्मेट में सुरक्षित रखता हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर उसे वहां से डाउनलोड कर सकें। अब आपका वही डाटा आपको घर बैठे हार्डड्राइव पर भी मिल सकता है। एक कंपनी ये सर्विस आपको फ्री में ऑफर कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: बहुत काम आ सकती है घर में पड़ी पुरानी सीडी, जानें कैसे

    अगर आप भी अपना डाटा सेव करने के लिए क्लाउड स्टोरेज सर्विस का इस्तेमाल करते हैं, ताकि जब भी जरूरत पड़े आप वहां से डाउनलोड कर सकें, तो आपको अपना वहीं अब डाटा घर बैठे हार्ड ड्राइव पर भी मिल सकता है वह भी फ्री में।

    ऐसे मिलेगा फ्री में घर बैठे डाटा
    बैकब्लेज एक बैकअप सर्विस ऑफर करने वाली कंपनी है जो उपभोक्ता को $5 (करीब 350 रु.) प्रतिमाह के चार्ज पर असीमित डाटा स्टोर करने की सुविधा देती है और यह आपको घर बैठे आपका डाटा प्रदान करेगी।

    1.बैकब्लेज कंपनी क्लाउड पर सेव आपके डाटा को हार्डड्राइव के द्वारा सीधे आप तक पहुंचाएगी।
    2. कंपनी यह काम आपके लिए फ्री में करेगी।
    3. कंपनी की इस सेवा के बदले में आपको $189 (करीब 12,900 रु) जमा करने होंगे, जोकि रिफंडेबल होंगे क्योंकि जैसे ही आप हार्ड ड्राइव लौटाएंगे यह पैसा आपको मिल जाएगा।
    4. उपभोक्ता तक 4 TB डाटा हार्ड ड्राइव या यूएसबी ड्राइव के द्वारा बैकब्लेज पहुंचाएगी।
    5. जब उपभोक्ता हार्ड ड्राइव वापस करेगा तो बैकब्लेज उसे उसका पूरा डिपोजिट वापस कर देगा।

    पढ़े: खोया हुआ कोई भी सामान आसानी से ढूंढे इस डिवाइस से

    वैसे अगर यूजर हार्डड्राइव खरीदना चाहता है तो 128 GB की फ्लैश ड्राइव के लिए उसे कंपनी को $99 (करीब 6,700 रु.) चुकाने होंगे। बैकब्लेज यूजर को 30 दिन तक के लिए हार्ड ड्राइव रखने का ऑप्शन देगी। हालांकि यूजर चाहे तो उस हार्डड्राइव को खरीद भी सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner