Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट पर बच्चे अश्लील वेबसाइट न देखें, ये हैं टिप्स

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 03 Dec 2015 01:47 PM (IST)

    अगर इंटरनेट पर आपका बच्चा थोड़ी देर भी बैठ जाएं तो आप डर जाते हैं कि कहीं वह अश्लील वेबसाइट न देख रहा हो, ऐसे में एक ही स्मार्ट तरीका बचता है कि आप उसे इंटरनेट एक्सेस करने दें लेकिन उसका कंट्रोल आपके हाथ में हो

    अगर इंटरनेट पर आपका बच्चा थोड़ी देर भी बैठ जाएं तो आप डर जाते हैं कि कहीं वह अश्लील वेबसाइट न देख रहा हो, आपका डर वाजिब भी है क्योंकि इंटरनेट पर सबकुछ खुलेआम आसानी से उपलब्ध है, लेकिन परेशानी तब खड़ी होती है जब उसे अपने प्रोजेक्ट या किसी अन्य काम के लिए इंटरनेट इस्तेमाल करना पड़े, अब ऐसे में आप उसे ऑनलाइन काम करने से तो नहीं रोक सकते अन्यथा वह टेक्नोलॉजी से अछूता रह जाएगा। ऐसे में एक ही स्मार्ट तरीका बचता है कि आप उसे इंटरनेट एक्सेस करने दें लेकिन साथ ही वह क्या और कितना देखेगा इसका कंट्रोल आपके हाथ में हो। ऐसा करने के लिए गूगल क्रोम ब्राउजर के फीचर ‘सुपरवाइज्ड यूजर’ को इनेबल करना होगा, इस फीचर की उपयोगिता है कि कोई भी नया यूजर सिर्फ उतना सर्फ करेगा जितनी सर्फिंग की आप उसे इजाजत देंगे यानि कंट्रोल आपके हाथ में। चलिए बताते हैं कैसे:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1.सबसे पहले सेटिंग में जाएं।

    2.यहां नीचे की ओर स्क्रॉल करें

    3.स्क्रॉल करने पर आपको People का ऑप्शन उपलब्ध होगा।

    4.अब यहां पहले ‘guest browsing’ पर लगे टिक मार्क को हटाएं और add person पर क्लिक करें।

    5.जैसे ही आप add person पर क्लिक करेंगे एक Popup window खुल जाएगा। यहां पर आप उस पर्सन का नाम डालें।

    6.यहां नाम के नीचे आपको दो ऑप्शन उपलब्ध होंगे।

    7.एक ऑप्शन में आप उस व्यक्ति का नाम chrome shortcut में बनाकर डेस्कटॉप पर डालें या फिर दूसरे ऑप्शन control and view the website के ऑप्शन पर क्लिक करें।

    अब नजदीक ही आपको add का ऑप्शन नजर आएगा। जैसे ही आप add करेंगे,नया प्रोफाइल बनकर सामने आ जाएगा।

    8.अब प्रोफाइल बनने पर सेटिंग में जाएं और manage supervised पर क्लिक करें।

    9.आप इस नए प्रोफाइल को सेलेक्ट करके यह सेटिंग कर सकते हैं कि supervised user कैसी वेबसाइट्स सर्फ नहीं कर सकता और क्या कर सकता है।

    10.इस फीचर की हेल्प से किसी भी वेबसाइट को ब्लॉक किया जा सकता है और अपने बच्चे को अश्लील वेबसाइट देखने से रोकने के लिए यूजर सेटिंग अपने अनुसार कर सकते हैं।