Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाट्सएप पर निजी तस्वीरें और वीडियो को ऐसे छिपा सकेंगे आप

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Thu, 02 Apr 2015 11:14 AM (IST)

    व्‍हाट्सएप पर आप अपने सीक्रेट फोटोज व विडियोज को छिपा सकते हैं साथ ही एंड्रायड में व्हाट्सएप के लिए एक स्विच है जो आपको तस्वीरें और वीडियो डाउनलोड करने से रोकता है।

    नई दिल्ली। दिन-प्रतिदिन व्हाट्सएप सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप बनता जा रहा हैं। गर्लफ्रेंड से बात करनी हो, बॉयफ्रेंड को गुडनाइट कहना हो, कहीं घूमने गए, तो वहां की तस्वीरें दोस्तों के साथ शेयर करनी हो या कभी कोई वीडियो ही क्यों न हो, आज हर कोई अपने हर पल की बात, हर लम्हे की तस्वीरें और वीडियो अपने प्रियजनों के साथ व्हाट्सएप पर शेयर करना चाहता है और व्हाट्सएप का डिफॉल्ट ऑटो डाउनलोड फीचर ये काम करता भी हैं, लेकिन इन सबमें सबसे ज्यादा टेंशन अगर किसी बात कि होती है, तो वो ये कि कहीं गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ बिताएं खूबसूरत पलों की तस्वीरें, कोई बेहद निजी वीडियो कोई और न देख लें। क्या करें जिससे ये डर मिट जाए? क्योंकि व्हाट्सएप खुद ब खुद तस्वीरें और वीडियो डाउनलोड जो कर लेता है। इससे निजता पर खतरा तो मंडराता ही रहता है, उससे भी ज्यादा परेशानी होती है मेमोरी फुल हो जाने की, बहुत बार स्मार्टफोन में इतनी स्टोरेज कैपेसिटी ही नहीं होती, जितनी दोस्त औऱ रिश्तेदार पिक्चर्स और वीडियो भेज-भेजकर फुल कर देते हैं और अगर आपके स्मार्टफोन में सीमित इंटरनेट डाटा है, तो ये आपके इंटरनेट डाटा का बिल बहुत बड़ा भी सकता है। अब इन सब परेशानियों से छुटकारा आपको मिल सकता है। जानना चाहते है कैसे... बहुत सिंपल है चलिए बताते हैं:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंड्रायड में व्हाट्सएप के लिए एक स्विच है जो आपको तस्वीरें और वीडियो डाउनलोड करने से रोकता है।


    सबसे पहले व्हाट्सएप को खोलिए। इस बात को सुनिश्चित कर लीजिए कि आपको प्रमुख विंडो दिख रही हो यानि इसके मेन्यू बटन पर जाएं और सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें, अब चैट सेटिंग पर क्लिक करें इससे आपको मीडिया ऑटो-डाउनलोड ऑप्शन मिलेगा, इसे सेलेक्ट कीजिए। यहां पर आप आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे कि आपके व्हाट्सएप की फोटो ऑटो डाउनलोड हो जाएं, या फिर वाई-फाई में डाउनलोड हो, या फिर जब रोमिंग पर हो तो खुद डाउनलोड हो जाएं। हरेक को क्लिक करें और तीनों ऑप्शन – इमेज, ऑडियों औऱ वीडियो को अनचेक करके, ऑटो डाउनलोड्स को डिसेबल कर दें।


    अब फोटो को देखने के लिए आपको उन्हें डाउनलोड करना पड़ेगा। जब आप ऐसा करेंगे तो व्हाट्सएप उन्हें एक फोल्डर में सेव कर देगा और अब आपको अवांछित और फालतू के कंटेंट मिल जाएंगें, जिन्हें कोई भी आपके फोन की फोटो गैलरी एप से देख सकता है। वैसे परेशानी की कोई बात नहीं क्योंकि अब आप इन्हें फोटो गैलरी में दिखने से भी रोक सकते हैं:

    1-क्विकपिक को डाउनलोड कर एप को खोलें

    2-व्हाट्सएप मीडिया फोल्डर्स को चलाएं। इंटरनल स्टोरेज पर जाएं (जो कभी-कभी एसडी कार्ड में दिखता है).> व्हाट्सएप > मीडिया > व्हाट्सएप इमेज, >व्हाट्सएप >मीडिया >व्हाट्सएप ऑडियो, और व्हाट्सएप > मीडिया > व्हाट्सएप वीडियो

    3-व्हाट्सएप इमेज फोल्डर को लंबे समय तक दबाएं रहें और ध्यान रहे कि ये सेलेक्ट हो जाएं। यही क्रिया व्हाट्सएप वीडियो और व्हाट्सएप ऑडियो फोल्डर के साथ भी करें।

    4-तीनों फोल्डर्स को सिलेक्ट करने के बाद, ऊपर दाईं ओर बने तीनों डॉट आइकन में हाइड पर क्लिक करो। ये सुनिश्चित करेगा कि गैलरी एप अब उनको नहीं दिखाएगा। फिर आप चाहें तो अब भी इन तस्वीरों और वीडियों को व्हाट्सएप के अन्दर या किसी भी अन्य ऐसे एप से देख सकते हैं जो छिपे हुए फोल्डर्स को दिखाता हो। अब आप बेझिझक, बिना किसी डर के अपना फोन किसी को भी दे सकते हैं आपको परेशान होने की जरुरत नहीं कि कोई आपके व्हाट्सएप फोटोज और वीडियोज को गैलरी एप के द्वारा देख सकता है।

    पढ़ें: सैमसंग गैलेक्सी अल्फा को एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप अपडेट