Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग गैलेक्‍सी अल्‍फा को एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप अपडेट

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Thu, 02 Apr 2015 10:09 AM (IST)

    थोड़ी देर ही सही पर सैमसंग ने अपने गैलेक्‍सी सीरीज के हैंडसेट्स के लिए एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप अपडेट भेजना शुरू कर दिया है। सैमसंग के सपोर्ट पेज पर यह सूचना दी गयी है कि गैलेक्‍सी अल्‍फा समेत अन्‍य डिवाइसेज को भी एंड्रायड 5.0.1 से अपडेट किया जाएगा।

    नई दिल्ली। थोड़ी देर ही सही पर सैमसंग ने अपने गैलेक्सी सीरीज के हैंडसेट्स के लिए एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप अपडेट भेजने की योजना बनायी है। सैमसंग के सपोर्ट पेज पर यह सूचना दी गयी है कि गैलेक्सी अल्फा समेत अन्य डिवाइसेज को भी एंड्रायड 5.0.1 से अपडेट किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैलेक्सी अल्फा सैमसंग का पहला मेटल- क्लैड स्मार्टफोन है।

    इसके अलावा गैलेक्सी एस5 मिनी के साथ गैलेक्सी नोट II को भी इस लिस्ट में रखा गया है।

    जीएसएम एरिना के अनुसार, सैमसंग के फिनलैंड और डेनमार्क सपोर्ट पेज पर एंड्रायड सॉफ्टवेयर अपडेट्स पाने वाले अनेक गैलेक्सी रेंज के स्मार्टफोंस को लिस्ट कर दिया गया है। सैमसंग ने लॉलीपॉप अपडेट के लिए किसी निश्चित तारीख की घोषणा नहीं की है। उल्लेखनीय है कि सैमसंग फ्रांस के द्वारा पहले ही गैलेक्सी एस5 मिनी को एंड्रायड 5 लॉलीपॉप अपडेट मिलने की सूचना दे दी गयी थी।

    मिली सूचना के अनुसार वर्ष 2015 के दूसरी तिमाही तक सैमसंग इन डिवाइसेज के लिए लॉलीपॉप अपडेट भेजना शुरू कर देगा।

    पिछले वर्ष के अगस्त माह में सैमसंग गैलेक्सी अल्फा लांच किया गया था और यह एंड्रायड 4.4.4 किटकैट पर आधारित था। यह भारत में सितंबर माह में 39,990 रुपये में लांच किया गया था।

    सैमसंग अल्फा में 720 गुणा 1280 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 4.7 इंच एचडी सुपर एमोल्ड डिस्प्ले है। 115 ग्राम के वजन वाले इस डिवाइस का माप 132.4 गुणा65.5 गुणा 6.7 मिमी है।

    गैलेक्सी अल्फा में ऑक्टा-कोर चिपसेट, क्वाड-कोर 1.8जीएचजेड और क्वाड-कोर 1.3 जीएचजेड है। इसके अलावा इसमें 2 जीबी का रैम, 2.1 एमपी का फ्रंट कैमरा, 12 एमपी का रियर कैमरा, 1860 एमएएच की बैटरी व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है।

    पढ़ें: यूनीनॉर का आकर्षक ऑफर, मुफ्त उठाएं विकीपीडिया का आनंद

    comedy show banner
    comedy show banner