Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन में बिना एप डाउनलोड किए, 5 स्टेप्स में करें डॉक्यूमेंट स्कैन

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Mon, 09 Oct 2017 06:15 PM (IST)

    स्मार्टफोन से डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए आपको किसी एप को डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है| आप अपने फोन से भी आसानी से कर सकते हैं डॉक्यूमेंट स्कैन

    Hero Image
    स्मार्टफोन में बिना एप डाउनलोड किए, 5 स्टेप्स में करें डॉक्यूमेंट स्कैन

    नई दिल्ली(जेएनएन)। स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत यह है की आपके कई काम ये आसान कर देता है। जैसे की - टीवी, कैमरा, अलार्म क्लॉक, म्यूजिक प्लेयर और अब तो स्कैनर का भी काम स्मार्टफोन ही कर देता है। डाक्यूमेंट्स की जरुरत तो आए दिन किसी न किसी जरुरी काम के लिए पड़ती रहती है। ऐसे में डॉक्यूमेंट को स्कैन कर के फोन में सेव रखना बड़ा कामगर साबित होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन से स्कैन करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो:

    डॉक्यूमेंट को स्कैन करने के दो तरीके होते हैं। पहले तरीके में यूजर्स गूगल ड्राइव के जरिए डॉक्यूमेंट स्कैन कर सकते हैं। दूसरे तरीके में थर्ड पार्टी एप डाउनलोड कर के डाक्यूमेंट्स स्कैन किए जा सकते हैं।

    गूगल ड्राइव से ऐसे करें स्कैन:

    - अपने फोन में गूगल ड्राइव के विकल्प पर क्लिक करें
    - आपको स्क्रीन पर + का साइन दिखेगा। इस पर क्लिक करें
    - इसके बाद आपके सामने 6 विकल्प आएंगे। इसमें स्कैन के विकल्प पर क्लिक करें
    - अब जिस भी डॉक्यूमेंट को स्कैन करना है उसे पर्याप्त लाइट में रखकर इमेज स्कैन कर लें
    - अब '√' के विकल्प पर क्लिक करें
    - इसके बाद डॉक्यूमेंट आपकी ड्राइव में सेव हो जाएगा

    यहां से आप डॉक्यूमेंट शेयर भी कर सकते हैं।

    थर्ड पार्टी एप से ऐसे करें स्कैन:

    - गूगल प्ले स्टोर पर जा कर स्कैनिंग एप, जैसे की Camscanner डाउनलोड कर लें।
    - डाउनलोड करने के बाद एप को ओपन करें और साइन-इन या रजिस्टर कर लें।
    - साइन-इन करने के बाद एप की होम स्क्रीन पर आपको डॉक्यूमेंट, आईडी और क्यूआर कोड स्कैन करने का विकल्प आएगा।
    - जिस भी डॉक्यूमेंट को स्कैन करना है, उसको क्लिक कर लें
    - फोटो लेने के कुछ देर बाद आपको फोटो पर 6 प्वाइंट नजर आएंगे। इनकी मदद से फोटो के अंदर डॉक्यूमेंट को सेलेक्ट कर ओके कर दें।
    - आपका डॉक्यूमेंट अब स्कैन हो जाएगा। इससे आप अपने डॉक्यूमेंट को फिल्टर्स के जरिए एडिट भी कर सकते हैं।
    - '√' पर क्लिक करते ही आपका स्कैन डॉक्यूमेंट सेव हो जाएगा। इस डॉक्यूमेंट की आप पीडीएफ फाइल भी बना सकते हैं।

    इसके बाद आप चाहे तो इसे शेयर भी किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: 

    जियो और एयरटेल की टक्कर में बीएसएनएल का दिवाली लक्ष्मी ऑफर, मिल रहा 50 फीसद अतिरिक्त टॉकटाइम

    ऑनलाइन सेल में टीवी, लैपटॉप पर 20000 और स्मार्टफोन पर 5000 रु तक की छूट

    आइडिया 199 प्लान Vs एयरटेल 199 प्लान Vs जियो 149 प्लान, कौन है बेहतर