Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी डिवाइस का पासवर्ड भूल गए हैं तो ऐसे करें रिकवर

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 04 Sep 2016 11:00 AM (IST)

    तकनीक काफी स्मार्ट हो गई है। हर डिवाइस में पासवर्ड लगाने की सुविधा दी गई है चाहें वो लैपटॉप, कंप्यूटर, नेट बैंकिंग, सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड हो या फिर किसी और डिवाइस का

    तकनीक काफी स्मार्ट हो गई है। हर डिवाइस में पासवर्ड लगाने की सुविधा दी गई है चाहें वो लैपटॉप, कंप्यूटर, नेट बैंकिंग, सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड हो या फिर किसी और डिवाइस का। कई बार देखा गया है कि यूजर्स अपने डिवाइस क पासवर्ड भूल जाते हैं और फिर उन्हें रिकवर करने के लिए सर्विस सेंटर भागते हैं। ऐसी ही स्थिति Mac यूजर के साथ भी देखी गई है। इसी के चलते हम आपको आज बताने जा रहे हैं कि Mac यूजर अपने पासवर्ड को कैसे रिकवर कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. इसके लिए सबसे पहले आपको Applications/Utilities में जाना होगा। इसके बाद 'कीचेन एक्सेस' पर क्लिक करें। यहां आपको बायीं तरफ टॉप में कीचेन्स के अंदर लिस्टिड सिस्टम कीचेन में जाना होगा।

    2. इसके बाद दायीं ओर टॉप कॉर्नर में बने सर्च बॉक्स में नेटवर्क (SSID) का नाम टाइप करके वाइ-फाइ नेटवर्क को खोजें जिसका आपको पासवर्ड जानना है। इसे मैनुअली भी खोजा सकता है।

    3. सर्च रिजल्ट पूरा होने के बाद नेटवर्क के नाम पर डबल क्लिक कर दें।

    4. इसके बाद शो पासवर्ड पर क्लिक कर दें।

    5. तो ऐसे आपने जो पासवर्ड सेव किया हुआ होगा वो पासवर्ड आपको मिल जाएगा।

    यह भी पढ़े,

    फेसबुक की कवर फोटो को दूसरों से ऐसे छुपाएं

    डिलीट होने के बाद भी आपके फोन में सेव रहता है सारा डाटा, इस तरह करें परमानेंट डिलीट

    अब मोबाइल से ही बन जाएगा आपका वोटर आईडी कार्ड, भागादौड़ी से मिलेगा छुटकारा

    comedy show banner
    comedy show banner