Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपके फोन में जरूरी नंबर गलती से हो गया डिलीट! डोंट वरी वापस पा सकते हैं आप

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Mon, 07 Mar 2016 10:00 AM (IST)

    आपके एंड्रायड फोन में गलती से अगर कोई जरूरी कॉन्टैक्ट डिलीट हो जाएं तो आप परेशान हो जाते हैं। ऐसे में दिमाग में आता है कि काश! हम किसी तरह डिलीट कॉन्टैक्ट को पा सकते। आपने सोचा और आज हम आपके लिए इसका हल लेकर आ गए

    आपके एंड्रायड फोन में गलती से अगर कोई जरूरी कॉन्टैक्ट डिलीट हो जाएं तो आप परेशान हो जाते हैं। खासकर जब उस व्यक्ति तक पहुंचने का आपके पास और कोई माध्यम न हों। ऐसे में दिमाग में आता है कि काश! हम किसी तरह डिलीट कॉन्टैक्ट को पा सकते। आपने सोचा और आज हम आपके लिए इसका हल लेकर आ गए:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: कम करना चाहते है मोबाइल बिल तो अपनाएं ये 8 टिप्स

    1.अपने एंड्रायड फोन को पीसी से कनेक्ट करें।
    2.अब एंड्रायड डाटा रिकवरी को इंस्टॉल करें।
    3.अब पीसी और अपने एंड्रायड फोन को यूएसबी केबल के द्वारा कनेक्ट करें और इंतजार करें कि आपका कंप्यूटर डिवाइस को recognize कर लें।
    4.ध्यान दें कि आपका एंड्रायड फोन 20% तक चार्ज होना चाहिए
    5.अब इंटरफेस जैसा बताएं उसके अनुसार यूएसबी डिबगिंग पर टिक कर दें। यह प्रक्रिया बहुत आसान है अगर आप प्रत्येक स्टेप को फॉलो करेंगे(यह मैथड विभिन्न एंड्रायड फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम में अलग होगा)

    पढ़े: Tips: अपने स्मार्टफोन की टूटी स्क्रीन को खुद करें रिपेयर

    एंड्रायड लॉलीपॉप 5.0 या इससे ऊपर के वर्जन के लिए: सेटिंग>अबाउट फोन पर टैप करें और अब ‘बिल्ड नंबर’ पर 7 बार टैप करें ताकि आपको for "You are now a developer!" सिग्नल मिल जाए। फिर यूएसबी डिबगिंग को टर्न ऑन करने के लिए सेटिंग में जाएं>डेवलपर्स ऑप्शन को टर्न ऑन कर दें।

    एंड्रायड 4.2 से 4.4.4 के लिए: एंड्रायड लॉलीपॉप में बताएं गए सभी स्टेप्स फॉलो करें।

    2.आपको किस मोड के साथ स्कैन करना है और डाटा के प्रकार का चुनाव करें।

    अचानक आपको एक इंटरफेस दिखने लगेगा। इसमें जो भी आपको रिकवर करना है, उसे सेलेक्ट करें। जो भी कॉन्टैक्ट्स वापस पाने है, उन्हें टिकमार्क करके सेव कर लें।

    3.एनालाइज करने के लिए क्लिक करें।
    अपनी एंड्रायड डिवाइस को एनालाइज करने के लिए स्टार्ट पर क्लिक करें। फिर थोड़ी देर इंतजार करें और आपको अपने फोन पर एक सुपरयूजर रिक्वेस्ट दिखने लगेगी। इसे स्वीकार कर लें। कभी-कभी बॉक्स एक से ज्यादा बार अचानक प्रकट हो सकता है, allow पर तब तक क्लिक करें जब तक ऐसा नहीं हो जाता और फिर स्कैनिंग शुरू करने के लिए अपने कंप्यूटर पर स्टार्ट का चुनाव करें।

    4.एंड्रायड से खोएं कॉन्टैक्ट्स को प्रीव्यू करें या दोबारा प्राप्त करें
    परिणाम नीचे दिखी विंडोज की तरह दिखेगा। आप उनमें से किसी एक को हाइलाइट कर सकते है, अपने खोएं कॉन्टैक्ट की डिटेल देखने के लिए (खोएं डाटा रेड कलर से मार्क होंगे और existing डाटा को ब्लैक कलर से मार्क किया होगा।) जिसे भी आप वापस पाना चाहते हैं उसका चयन कर लें और उसे अपने कंप्यूटर पर सेव कर लें, फिर इसके बाद रिकवर पर क्लिक कर दें।

    Restore Android Data

    पढ़े: एंड्रायड फोन स्वाइप करते समय हो जाता है हैंग या स्लो, तो आजमाएं ये तरीका

    ध्यान दें:
    1.अपना रोजाना बैकअप लेना याद रखें।
    2.एंड्रायड डाटा रिकवरी न केवल आपके डिलेटेड कॉन्टैक्ट्स को रिकवर कर सकता है, बल्कि जिन फोन्स की स्क्रीन टूट गई हो उनका भी बैकअप ले सकता है।