Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाजार में 500 रुपये में मिलने वाला रिकॉर्डिंग कॉलर माइक इस तरह घर पर बनाएं मात्र 40 रुपये में

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Sun, 30 Apr 2017 03:00 PM (IST)

    कॉलर माइक को आसानी से मात्र 40 रुपये में घर में बनाया जा सकता है

    बाजार में 500 रुपये में मिलने वाला रिकॉर्डिंग कॉलर माइक इस तरह घर पर बनाएं मात्र 40 रुपये में

    नई दिल्ली। सोचिये आप किसी से बात कर रहे हों, कोई गाना रिकॉर्ड कर रहे हों या फिर कोई शो होस्ट कर रहे और ऐसे में आपको बाहरी शोर के कारण आवाज साफ सुनाई ना दे। आप उस वक्त यही सोचते होंगे कि काश आपके पास ऐसा कोई ऐसा माइक होता, जिसे प्रयोग कर आप अपने काम को बिना किसी रोक के आसानी से कर सकते। ऐसे में आप कॉलर माइक का प्रयोग कर सकते हैं। बाजार में यह कॉलर माइक 300 से 500 रुपये की कीमत में मौजूद हैं। दैनिक भास्कर में छपी एक खबर के अनुसार, आप इसे घर पर महज 40 रुपये में बना सकते हैं। तो आइये जानते है कॉलर माइक को आप घर पर किस तरह बना सकते हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे पहले आपके पास सोल्डेरिंग मशीन का होना जरूरी है। अगर मशीन नहीं है तो आपको इसके लिए 150 रुपये एक्सट्रा खर्च करने होंगे। इसके अलावा आपको निम्न चीजों की होगी जरूरत...

    जरुरी सामान:

    पहली चीज ऑडियो केबल पिन जो 20 रुपये में मिल जायेंगे। दूसरी बटन माइक जिसकी कीमत 15 रुपये है। तीसरा टेप जो 5 रुपये में मिल जाएगा। चौथी, रील का खोखा जो कि आपके घर पर उपलब्ध होगा। इसके बाद वैलवेट के कपड़े का छोटे टुकड़ा चाहिए। सोल्डरिंग मशीन की भी आपको जरुरत होगी। इसके बाद कटर की जरुरत होगी।

    कैसे बनेगा कॉलर माइक?

    1. इसके लिए रील के टुकड़े को ऊपर से काटें और उसमें माइक को फिट करके देख लें।

    2. अब दूसरे स्टेप में ऑडियो केबल को काट लें। ऑडियो केबल से निकलने वाली तीन वायर में लाल वायर को निगेटिव प्वाइंट के ऊपर जोड़ दें इसके लिए आपको सोल्डेरिंग मशीन का प्रयोग करना होगा।

    3. अब निगेटिव पोल पर तीन निशान बना लीजिये।

    4. अब हरे और नीले वायर को माइक के दूसरे पोल पर जोड़ दीजिये। इसे पॉजिटीव पोल कहा जाता है। अब आपका माइक तैयार हो गया है।

    5. अब आप बनाये हुए माइक को फोन में लगा कर चेक कर लें। इसे लगाने के बाद आपको फोन में रिकॉर्डिंग होती दिखाई देगी।

    6. तो आइये अब आपको इसके आगे ले स्टेप बताते हैं। अब बनाये हुए माइक को पैक कर लें। इसके लिए जैसे पहले इसे रील के खोखे में फिक्स किया था वैसे ही फिक्स कर लें। इसका 90 प्रतिशत हिस्सा अंदर ही रखें।

    7. अब माइक के अन्दर रखे हिस्से को सैलो टेप से लपेट दें और उसके ऊपर आपके पास पहले से रखे वेलवेट के टुकड़े से लपेट कर उसे धागे से बांध दें। वेलवेट फम्बल रोकने में मदद करता है।

    8. अब माइक के आसपास बचे एक्सट्रा वेलवेट के टुकड़े को काट लें। इसके बाद इसमें क्लिप को जोड़ दें। जिसके बाद आपका सस्ता कॉलर माइक तैयार हो जाएगा।

    9. फोन से कनेक्ट करने के बाद इस माइक से रिकॉर्डिंग भी कर पाएंगे।

    यह भी पढ़ें:

    इस ट्रिक से फोन से डिलीट हुआ डाटा नहीं होगा कभी भी रिकवर

    एंड्रायड और आईओएस के लिए गूगल मैप्स लाया पार्किंग लोकेशन सेव करने का नया फीचर, इस तरह करें इस्तेमाल

    अपने स्मार्टफोन से चंद मिनटों में इस तरह डिलीट करें Duplicate Songs