Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंड्रायड और आईओएस के लिए गूगल मैप्स लाया पार्किंग लोकेशन सेव करने का नया फीचर, इस तरह करें इस्तेमाल

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Wed, 26 Apr 2017 02:00 PM (IST)

    इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं आप अपने स्मार्टफोन में गूगल के इस फीचर का कैसे उपयोग कर सकते हैं

    एंड्रायड और आईओएस के लिए गूगल मैप्स लाया पार्किंग लोकेशन सेव करने का नया फीचर, इस तरह करें इस्तेमाल

    नई दिल्ली। गूगल मैप्स में एक छोटा सा अपडेट किया गया है। गूगल आईओएस और एंड्रायड यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आया है। यह फीचर पार्किंग लोकेशन सेव करने के लिए लाया गया है। कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा की- ''Some say it's about the journey, not the destination - पर हमारा सोचना है की यह दोनों ही के बारे में है। एंड्रायड और आईओएस के लिए गूगल मैप्स आपकी वहां जाने में मदद नहीं करेगा जहां आपको जाना है, पर यह आपको याद दिलाएगा की आपने कहां पार्क किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं आप अपने स्मार्टफोन में गूगल के इस फीचर का कैसे उपयोग कर सकते हैं।

    एंड्रायड पर गूगल मैप्स पार्किंग लोकेशन सेव फीचर का कैसे करें इस्तेमाल:

    स्टेप 1: अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद गूगल मैप्स खोलें >> ब्लू डॉट पर टैप करें >> इसके बाद मैप पर अपनी पार्किंग लोकेशन सेव करने के लिए 'सेव योर पार्किंग' पर क्लिक करें।

    स्टेप 2: अपने पार्किंग कार्ड को खोलने के लिए लेबल पर टैप करें, जहां आप अपने पार्किंग स्पॉट से सम्बंधित अन्य जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं।

    यूजर्स इसमें नोट एड कर सकते हैं, जैसे- "level 2, spot 57''। इसमें आप अपने पार्किंग स्पॉट की इमेज भी सेव कर सकते हैं और अपने दोस्तों को पार्किंग लोकेशन सेंड भी कर सकते हैं।

    आईओएस पर गूगल मैप्स पार्किंग लोकेशन सेव फीचर का कैसे करें इस्तेमाल:

    गूगल मैप्स का आईओएस वर्जन भी एंड्रायड वेरिएंट की तरह ही काम करता है। पर यह एक और ऑटो-डिटेक्ट फीचर के साथ आता है। अगर यूजर डिवाइस कार के साथ USB ऑडियो या ब्लूटूथ के जरिये कार से कनेक्टेड है तो जब यूजर वहां से बाहर निकलेगा या डिसकनेक्ट करेगा तो पार्किंग स्पॉट अपने आप ही मैप में एड हो जाएगा।

    गूगल मैप्स ने एक नया ऑप्शन लॉन्च किया है, जिसके जरिए आप दोस्तों की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं। यानी कि आपका दोस्त कहां और किस रास्ते से जा रहा है, उसकी रियल टाइम लोकेशन आपके फोन में नजर आएगी। यह अपडेट जल्द ही एंड्रायड और आईओएस यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।

    आपको याद दिला दें, इससे पहले हाल ही में गूगल एक और अपडेट लेकर आया था। इसके अंतर्गत अब आप गूगल मैप्स से परिवार और दोस्तों से अपनी रियल टाइम लोकेशन शेयर कर सकते हैं।

    घर बैठे दोस्तों को करें ट्रैक:

    इस नए अपडेट के बाद मैप्स में रियल टाइम लोकेशन सेंड करने का फीचर जुड़ गया है, जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों या परिवार वालों को अपनी रियल टाइम लोकेशन की जानकारी दे सकते हैं। ध्यान रखिए यह लोकेशन शेयरिंग फीचर नहीं है, बल्‍िक इससे रियल टाइम ट्रैकिंग की जा सकेगी। यानी कि आपका दोस्त कहां और किस रास्ते से जा रहा है, यह सबकुछ आप घर बैठे अपने फोन में देख सकते हैं।

    कैसे काम करेगा यह?

    लोकेशन सेंड करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले गूगल मैप्स में साइड बार पर लगे मैन्यू ऑप्शन पर जाना होगा। इसके बाद उसमें से “शेयर लोकेशन” का ऑप्शन सेलेक्ट कर, उस कॉन्टेक्ट नंबर पर लोकेशन भेज देंगे, जिसे आप लोकेशन भेजना चाहते हैं। कंपनी के मुताबिक, नया अपडेट जल्द ही एंड्रायड और आईओएस मोबाइल यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसके लॉन्च की कोई डेट तय नहीं की है।

    बंद भी कर सकते हैं ये ऑप्शन:

    लोकेशन शेयर करने के बाद आपके दोस्त के गूगल मैप्स एप पर एक छोटा फेस आइकन दिखेगा, जिससे आपके दोस्त को यह पता चलता रहेगा कि आप कहां जा रहे हैं। ठीक वैसे ही जैसे ओला या उबर कैब की मूवमेंट ट्रैक करते हैं। गूगल मैप्स एप में बने Compass के ऊपर एक छोटा आइकन आपको याद दिलाता रहेगा कि कितने समय के लिए यूजर की लोकेशन शेयर की गई है। हालांकि, अगर आप चाहें तो समय से पहले भी लोकेशन शेयर बंद कर सकते हैं। बंद करने पर आपके दोस्त आपको ट्रैक नहीं कर सकेंगे।

    यह भी पढ़ें:

    अपने स्मार्टफोन से चंद मिनटों में इस तरह डिलीट करें Duplicate Songs

    Whatsapp के लाइव लोकेशन और रिवोक फीचर को इस तरह करें अपने फोन में Activate, ये है ट्रिक

    BHIM एप को अब तक 2 करोड़ लोगों ने किया डाउनलोड, जानें कैसे करें इस्तेमाल