महज 5 मिनट और फुल स्पीड में दौड़ेगा आपका इंटरनेट
क्या इंटरनेट पर काम करते समय आपको कम स्पीड से परेशानी आती है। जब आप इंटरनेट पर काम करते हैं तो शायद सबसे पहला ख्याल आपके दिमाग में ये आता होगा कि इंटरनेट स्पीड सही से काम करें
क्या इंटरनेट पर काम करते समय आपको कम स्पीड से परेशानी आती है। जब आप इंटरनेट पर काम करते हैं तो शायद सबसे पहला ख्याल आपके दिमाग में ये आता होगा कि इंटरनेट स्पीड सही से काम करें। चाहें आपने डोंगल कनेक्ट किया हो या वाईफाई, इंटरनेट की स्पीड का कम आना आजकल आम हो चला है। आपकी इसी परेशानी को समझते हुए हम आपके लिए एक आसान सी ट्रिक लेकर आएं हैं जिसकी मदद से महज 5 मिनट में आपके इंटरनेट की स्पीड आसमान को छूने लगेगी।
5 मिनट में ऐसे बढ़ाए इंटरनेट की स्पीड:
स्टेप 1:
सबसे पहले आप window और R को एकसाथ टैप करें और उसमें "Gpedit.msc" टाइप करें फिर ओके पर क्लिक कर दें।
स्टेप 2:
इसके बाद आपके पीसी पर एक विंडो खुलेगी जिसमें आपको Computer configuration पर क्लिक करना है।
पढ़े, अब बिना सिम के चलाएं एक ही स्मार्टफोन में 4 व्हाट्सएप अकाउंट
स्टेप 3:
फिर आप Administrative templates पर क्लिक करें और फिर Network पर टैप करें।
स्टेप 4:
क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन्स आएंगे जिसमें से आपको Qos Packet Scheduler को सेलेक्ट करना है।
स्टेप 5:
अब Limits reservable bandwidth पर टैप करें। फिर आपके पीसी पर एक नई विंडो ओपन होगी जिसमें 3 ऑप्शन्स आएंगे। इनमें से Disabled को सेलेक्ट कीजिए।
पढ़े, बिना किसी सॉफ्टवेयर के झंझट के, पेनड्राइव में ऐसे सेट करें पासवर्ड
स्टेप 6:
अब विंडो में Apply के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए और ओके पर क्लिक करें।
अब आप देख पाएंगे की आपके इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाएगी।
तो चलिए आपको ये भी बता दें कि आखिर इंटरनेट की स्पीड इन स्टेप्स से बढ़ती क्यों है?
आपको बता दें कि Limits reservable bandwidth को डिसेबल करने से आपका पीसी विंडोज रिलेटेड कुछ टास्क्स करना बंद कर देता है। जिसके लिए बैंडविथ की जरुरत पड़ती है। यही नहीं, ऑटोमैटिक अपडेट्स होने से भी इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।