Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बिना किसी सॉफ्टवेयर के झंझट के, पेनड्राइव में ऐसे सेट करें पासवर्ड

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Sun, 22 May 2016 11:00 AM (IST)

    यकीनन आप ये भी चाहते होंगे की आपकी पसर्नल चीजें कोई बिना आपकी परमिशन के न देख पाए। इसी के चलते हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा आसान तरीका जिससे आप अपना पर्सनल डाटा सुरक्षित रख पाएंगे

    स्मार्टफोन में आपकी सभी यादें नहीं समा सकती शायद इसलिए आप भी अपने पास एक पेनड्राइव रखते होंगे। जिसमें आपका सारा डाटा जैसे आपकी फोटोज, वीडियोज या और जरूरी फाइल्स रहती होंगी। कभी कभी आपकी पेनड्राइव दूसरे भी यूज कर लेते हैं वो भी बिना परमिशन के। ऐसे में यकीनन आप ये भी चाहते होंगे की आपकी पसर्नल चीजें कोई बिना आपकी परमिशन के न देख पाए। इसी के चलते हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसा आसान तरीका जिससे आप अपना पर्सनल डाटा सुरक्षित रख पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये सब संभव होगा Bitlocker एन्क्रिप्शन से। कैसे? तो चलिए आपको इन आसान स्टेप्स के बारे में बता देते हैं।

    पढ़े, चैटिंग से लेकर पोस्टिंग, इस तरह किसी की भी फेसबुक एक्टिविटीज जान सकते हैं आप

    स्टेप 1

    सबसे पहले आप अपने कम्प्यूटर से पेनड्राइव को कनेक्ट करें। इसके बाद पेनड्राइव के डाटा को पूरी तरह से स्कैन कर लें।

    स्टेप 2

    इसके बाद राइट क्लिक करें और Turn on bitlocker पर क्लिक करें। क्लिक करते ही एक विंडो खुलेगी और खुद बंद हो जाएगी। जिसके बाद प्रोसेस स्टार्ट होगा।

    स्टेप 3

    अब आपको दो ऑप्शन्स मिलेंगे जिसमें आपको आपकी पेनड्राइव को लॉक करने के लिए कुछ ऑप्शन्स आएंगे।

    स्टेप 4

    इनमें से आप Use a password to unlock the drive पर क्लिक करें।

    स्टेप 5

    अब पासवर्ड सेट करके NEXT पर टैप करें। इसके बाद एक विंडो ओपन होगी जिसमें bitlocker recovery key को सेव करने के लिए कहा जाएगा। इसे आप सेव कर दें।

    पढ़े, अब बिना पैसे दिए बिल्कुल फ्री चलेगा इंटरनेट, ये है ट्रिक

    स्टेप 6

    फिर आपसे वो जगह पूछी जाएगी जहां आप इस रिकवरी की को सेव करन चाहते हैं। अब जहां भी आपको रिकवरी की सेव करनी है उसे सेलेक्ट करें और सेव करें। आपको बता दें कि ये रिकवरी की तब आपके काम आएगी अगर आप अपनी पेनड्राइव का पासवर्ड भूल गए हों।

    स्टेप 7

    फिर एक और विंडो ओपन होगी जिसमें आपको NEXT पर क्लिक करना है। आप तब तक NEXT पर क्लिक करते रहिए जब तक Start Encrypting ऑप्शन न आ जाए।

    स्टेप 8
    Encryption खत्म होने के बाद पेनड्राइव को डिस्कनेक्ट कर दें और फिर एक बार कनेक्ट करें। अब आपकी पेनड्राइव पासवर्ड मांगेगी।

    तो ऐसे आप अपनी पेनड्राइव में पासवर्ड सेट कर सकते हैं। इससे आपकी पसर्नल फाइल्स को आपके अलावा कोई भी नहीं देख पाएगा।