Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन में एप डाउनलोडिंग एरर आ रही है? ऐसे करें समाधान

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jan 2016 03:54 PM (IST)

    कइ बार देखा गया है कि एप्लीकेशन डाउनलोड के समय फेल बताता है या फिर एरर देता है,ऐसे में कुछ समझ नहीं आता कि क्या करें।दरअसल एप इंस्टॉल न होने के बहुत से कारण हो सकते हैं, इसलिए इन कारणों को समझना और उनका समाधान निकालना ज्यादा जरूरी है

    कइ बार देखा गया है कि एप्लीकेशन डाउनलोड के समय फेल बताता है या फिर एरर देता है,ऐसे में कुछ समझ नहीं आता कि क्या करें।दरअसल एप इंस्टॉल न होने के बहुत से कारण हो सकते हैं, इसलिए इन कारणों को समझना और उनका समाधान निकालना ज्यादा जरूरी है:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: आपके फोन को अनलॉक करने वाले को रंगे हाथ इस तरह पकड़े

    1.फोन में एप स्टोर न हो पाने का एक कारण सीमित स्टोरेज है। अगर फोन की इंटरनल मैमोरी कम है तो एप इंस्टॉल होने में एरर देगा। इस सिचुएशन में फोन से फाइल डिलीट कर दें और फिर फोन को रीस्टार्ट कर एप को इंस्टॉल कर दें। आपकी परेशानी का हल हो जाएगा।

    2. सब कुछ ठीक होने के बाद भी अगर एंडरॉयड फोन में एप इंस्टॉल नहीं हो रहा है एरर दे रहा है तो एक बार फोन के स्टोरेज में जाकर कैशे मैमोरी को क्लिन कर दें। वहीं गूगल प्ले स्टोर के कैशे मैमोरी को भी क्लिन कर दें। इसके बाद एप इंस्टॉल हो जाएगा।

    3. अगर डाउनलोड फेल आ रहा है, तो आप सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं। फिर वहां एप्लीकेशन को सेलेक्ट करें और फिर ऑल एप्स टैब में आएं। इस टैब में गूगल प्ले स्टोर का विकल्प दिखाइ देगा। इसे क्लिक करें। यहां से आप प्ले स्टोर से डाटा क्लिन करें।

    4.प्ले स्टोर से डाउनलोडिंग एरर कोड 495 आएं तो समझ लें कि शायद आपका प्ले स्टोर अपडेट नहीं हैं। गूगल प्ले स्टोर की सेटिंग में जाकर एक बार इसे अपडेट कर दें।

    पढ़े: मुफ्त मोबाइल डाटा इंटरनेट लेना चाहते हैं, यह एप्स करेंगी मदद

    5.एप डाउनलोडिंग में अगर एरर डीएफ-बीपीए-09 कोड आ रहा है तो सबसे पहले सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं। वहां एप्लिकेशन का चुनाव करें और ऑल एप्स टैब में आएं। इस टैब में जब नीचे की ओर स्क्रॉल करेंगे तो गूगल सर्विस फ्रेमवर्क का विकल्प आएगा। इसका चुनाव करें। यहां से डाटा क्लिन करें। इससे आपके फोन की समस्या का समाधान हो जाएगा।