Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुफ्त मोबाइल डाटा इंटरनेट लेना चाहते हैं, यह एप्स करेंगी मदद

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Wed, 13 Jan 2016 02:47 PM (IST)

    अगर आपको मुफ्त में मोबाइल इंटरनेट डाटा मिल जाए तो इससे अच्छा क्या हो सकता है

    अगर आपको मुफ्त में मोबाइल इंटरनेट डाटा मिल जाए तो इससे अच्छा क्या हो सकता है। लेकिन ऐसे करने वाली कंपनियों की छिपी हुई अपनी मंशा होती है। मार्केट में कई ऐसे एप भी मौजूद हैं जो आपको मुफ्त में इंटरनेट देते हैं। इनकी सेवा में कुछ छिपा हुआ भी नहीं है। ये सारे एप प्रीपेड यूजर के लिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1) जिगाटो
    संभवत यह इस कैटेगरी की सबसे बेहतरीन एप है। जिगाटो अपने यूजर को एप पर डाटा कमाने का विकल्प देता है। इसके लिए आपको जिगाटो एप इंस्टॉल करना होगा। यह आपको कई अलग एप का सुझाव भी देगा जिन्हें आप इस्तमाल करके डाटा कमा सकते हैं। आम तौर पर कमाया गया इंटरनेट डाटा इन एप को इस्तमाल करने में खर्च किए गए डाटा से ज्यादा होता है। भले ही इन एप को इस्तमाल करने पर शुरुआत में डाटा की खपत होगी लेकिन बाद में आप मुफ्त डाटा कमा ही लेंगे। यूजर और जानकारों का मानना है कि जिगाटो आपकी निजता का उल्लंघन नहीं करता।

    पढ़ें, दमदार फीचर वाले वॉयस कॉलिंग टैबलेट पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट, 6500 रुपये में उपलब्ध

    2) अर्न टॉकटाइम
    अर्न टॉकटाइम बहुत हद तक जिगाटो एप जैसा ही है। यह भी आपको दूसरे एप इस्तमाल करने के एवज में मुफ्त डाटा देता है। हालांकि, इसका तरीका थोड़ा अलग है। जिगाटो आपको एप्स पर मोबाइल डाटा इस्तमाल करने के लिए रीचार्ज देता है, जबकि अर्न टॉकटाइम एप आपको पैसे दते है जिसका इस्तमाल आप प्रीपेड रीचार्ज के लिए कर सकते हैं।
    आप अपने दोस्तों को भी इस एप के बारे में सुझाव देकर कमा सकते हैं। इसके बाद कमाए हुए पैसे का इस्तमाल इंटरनेट डाटा खरीदने के लिए किया जा सकता है। इस एप द्वारा निजता के उल्लंघन की जानकारी नहीं सामने आई है।

    पढ़ें, 1600mAh बैटरी के साथ आया ये फीचर फोन, कीमत 999 रुपये

    3) पेट्यून्स
    जिगाटो या अर्न टॉकटाइम पर आपको टॉक टाइम कमाने के लिए अलग-अलग काम करने पड़ते हैं, जबकि पेट्यून्स एप आपके रिंगटोन को विज्ञापन से बदल देता है। इसके बाद आपको हर कॉल के लिए पैसे मिलते हैं। पेट्यून्स हर दिन आपके फोन की एक्टिविटी का हिस्सा बन जाता है।
    पेआउट्स बहुत ज्यादा नहीं हैं। एप पर 1 रुपये कमाने के लिए आपको तीन कॉल का जवाब देना होगा। अगर आपको दिन में 15 फोन कॉल भी आते हैं तो महीने में आप 150 रुपये कमाएंगे। इसका इस्तमाल मोबीक्विक के जरिए डाटा पैक रीचार्ज करने या अन्य बिल देने के लिए किया जा सकता है।