Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी के Gmail का पासवर्ड किया जा सकता है इस तरह क्रैक, वायरल हुई यह ट्रिक

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Sun, 15 Jan 2017 06:00 PM (IST)

    इंटरनेट हर कोई इस्तेमाल करता है। ऐसे में जाहिर है कि 90 फीसदी यूजर्स का Gmail पर अकाउंट जरुर होगा। जीमेल में कई फीचर्स दिए गए हैं

    किसी के Gmail का पासवर्ड किया जा सकता है इस तरह क्रैक, वायरल हुई यह ट्रिक

    नई दिल्ली। इंटरनेट हर कोई इस्तेमाल करता है। ऐसे में जाहिर है कि 90 फीसदी यूजर्स का Gmail पर अकाउंट जरुर होगा। जीमेल में कई फीचर्स दिए गए हैं। जीमेल अपने हर यूजर को 15जीबी का फ्री क्लाउड स्टोरेज दिया होता है, जिसमें यूजर्स अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स, फोटोज या फिर वीडियो को सेव कर सकते हैं। ऐसे में अगर कभी आपका जीमेल हैक हो जाए तो आप क्या करेंगे? आज हम आपको ये बताने जा रहे है कि आपका जीमेल कैसे हैक किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजकल यूट्यूब पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जीमेल के साथ दूसरे अकाउंट का पासवर्ड पता लगाने की ट्रिक बताई गई है। पासवर्ड क्रैक करने की इस ट्रिक में 10 सेकंड लगते हैं।

    ध्यान दें: ये ट्रिक सिर्फ उस समय काम करेगी जब किसी के अकाउंट का पासवर्ड सेव होगा।

    1. जिस अकाउंट का पासवर्ड पता लगाना है, उसके अकाउंट लॉगइन पेज पर जाएं।

    2. जिसका भी आपको पासवर्ड पता लगाना है उसका आईडी डालें। अगर यूजर का पासवर्ड यहां सेव है तो वो डॉट की तरह नजर आएगा।

    3. इन डॉट्स को रीवील करने के लिए F12 दबाएं। या फिर राइट क्लिक करें Inspect पर जाएं।

    4. इसके बाद एक नई विंडो ओपन होगी। जिसमें पासवर्ड वाली लाइन दिखाई देगी।

    5. इसके बाद यहां आपको Type= के बाद पासवर्ड की जगह कुछ भी लिख दें। उदाहरण के लिए: Type=111

    6. जैसे ही आप एंटर प्रेस करेंगे वैसे ही पासवर्ड दिखने लगेगा।

    तो देखा आपने कि आप किस तरह से किसी के भी जीमेल का पासवर्ड महज 10 सेकेंड में ही पता लगा सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner