Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर पर्सनल डिटेल्‍स को रखना हो सेफ तो करें ये काम

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Mon, 02 Jan 2017 08:00 PM (IST)

    लगभग हर कोई एंड्रायड स्मार्टफोन इस्तेमाल करता है। इसका एक बड़ा कारण है कि एंड्रायड फोन कम कीमत में आ जाते हैं

    नई दिल्ली। लगभग हर कोई एंड्रायड स्मार्टफोन इस्तेमाल करता है। इसका एक बड़ा कारण है कि एंड्रायड फोन कम कीमत में आ जाते हैं। वैसे तो एंड्रायड दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे विंडोज आदि की तुलना में काफी सुरक्षित है, लेकिन फिर एंड्रायड से भी डाटा लीक होने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आप अपने फोन को ज्यादा सुरक्षित कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉक स्क्रीन को बनाएं सिक्योर:

    फोन में बेहतर और ज्यादा सिक्योर पासवर्ड डालना बेहद जरुरी है। ज्यादातर लोग पासवर्ड 1234 और 0000 डालकर ही काम चलाते हैं, लेकिन इन्हें कोई भी आसानी से इनका पता लगा सकता है। इन दिनों लगभग सभी अच्छे स्मार्टफोन्स में फिंगरप्रिंट स्कैनर आता है, अगर आपके स्मार्टफोन में भी यह फीचर है तो आप बहुत ही आसानी से फोन को सुरक्षित बना सकते हैं।

    फेस लॉक:

    फेस लॉक फीचर के बारे में तो आप सभी जानते होंगे। अगर आपके फोन में यह फीचर नहीं है तो आप फेस लॉक एप डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसे में कोई भी आपका फोन अनलॉक नहीं कर पाएगा।

    प्ले स्टोर से करें एप्स डाउनलोड:

    कई एप्स जो गूगल प्ले स्टोर में नहीं मिलती हैं, उन्हें यूजर्स किसी थर्ड पार्टी से डाउनलोड कर लेते हैं। ऐसा करना आपके फोन के लिए हानिकारक हो सकता है। आपको बता दें कि कोई मैलवेयर, ट्रोजन या कीलोगर भी फोन में आ सकता है और आपकी सारी पर्सनल जानकारी चुरा सकता है। इसके लिए Settings > Security > Unknown sources में जाएं और इसे अनचेक कर दें।

    Bloatware एप्स को डिसेबल या ब्लॉक करे:

    एंड्रायड स्मार्टफोन्स में कई ऐसे एप्स होते हैं जो पहले से इंस्टॉल्ड होते हैं। ऐसे एप्स आपके फोन को हानिकारक होती है। इसके लिए अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर Apps ऑप्शन में जाएं और वहां उस एप को खोलकर डिसेबल कर दें। इन एप्स को डिसेबल कर देने से वे काम करना बंद कर देगी।

    भूलकर भी पासवर्ड सेव ना करें:

    आज के समय में कई साइट्स हैं जिनपर आपका अकाउंट होगा। सबके पासवर्ड भी अलग होंगे। कई लोग फोन में पासवर्ड को सेव कर लेते हैं। ऐसा करना आपकी निजी जानकारी को सार्वजनिक कर सकता है। जब भी आप किसी भी साइट पर लॉग-इन करें और ब्राउजर पासवर्ड आदि सेव करने के लिए पूछे तो ऐसा बिल्कुल भी ना करें। हो सकता है आपके ब्राउजर में किसी तरह की समस्या आ जाए और आपके सारे पासवर्ड आदि चोरी हो जाए।