Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंड्रॉयड और iOS पर सोशल मीडिया के वीडियो को ऐसे करें डाउनलोड

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Sun, 05 Nov 2017 01:56 PM (IST)

    सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक और इंस्टाग्राम पर दिखने वाले वीडियो को यहां दिए गए तरीकों से डाउनलोड कर सकते हैं

    एंड्रॉयड और iOS पर सोशल मीडिया के वीडियो को ऐसे करें डाउनलोड

    नई दिल्ली (जेएनएन)। फेसबुक और इंस्टाग्राम प्रमुख सोशल नेटवर्किंग साइट्स में से एक माने जाते हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे खास वीडियो देखने को मिलते है जिन्हें आप दोस्तों और दूसरे प्लैटफॉर्म में शेयर करना चाहते हैं लेकिन उन्हें डाउनलोड नहीं कर पाते। ऐसे में ये ट्रिक्स आपके काम आ सकती है। हम यहां आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं जिनकी मदद से आप सोशल नेटवर्किंग साइट पर सार्वजनिक रूप से शेयर किए गए वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक वीडियो

    iOS एप स्टोर में कई ऐसे एप्स मौजूद है जो कि फेसबुक वीडियो को डाउनलोड करने का दावा करते हैं। हालांकि इनमें कुछ ही एप्स होते हैं जो आपके काम के होते हैं। फेसबुक के वीडियो डाउनलोड करने के लिए क्या करें

    स्टेप 1- सबसे पहले MyMedia एप को इंस्टॉल करें।

    स्टेप 2- अब अपने फेसबुक एप को ओपन करें और उस वीडियो को प्ले करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।

    स्टेप 3- अब वीडियो के नीचे दायीं ओर दिए गए Share बटन को टैप करें। अब “Copy Link” को सेलेक्ट करें।

    स्टेप 4- इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद, अब MyMedia एप को ओपन करें। इसके बाद स्क्रीन के नीचे दिए गए ब्राउजर टैप को सेलेक्ट करें।

    स्टेप 5- अब डाउनलोड फील्ड को लंबे समय तक प्रेस करें, URL पेस्ट करें और “Download” को प्रेस करें।

    स्टेप 6- इसके बाद, पॉपअप पर "Download the file" को प्रेस करें और प्रॉम्पट आने पर अपने वीडियो के नाम को एंटर करें।

    Image result for How to download videos from Instagram and Facebook

    इस प्रोसेस के अलावा आप दूसरी एप्स FBDown SaveFrom, DownVids की भी मदद से अपने पसंद के वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

    इंस्टाग्राम की वीडियो को ऐसे करें डाउनलोड:

    इंस्टाग्राम में वीडियो को डाउनलोड करना काफी आसान है। इसके लिए आपको एक एप को डाउनलोड करना होगा।

    1- इंस्टाग्राम में वीडियो को डाउनलोड करना काफी आसान है। इसके लिए आपको एक एप को डाउनलोड करना होगा।

    2- आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से InstaSave को डाउनलोड करना होगा।

    3- इस एप को इंस्टॉल करने के बाद यहां आपको इंस्टाग्राम के ओपन करने का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक कर दें।

    4- अब आप उस वीडियो को सेलेक्ट करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। आपको वीडियो के दायीं ओर तीन डॉट दिखेंगे उस पर क्लिक करें।

    5- मेन्यू में आपको Copy Share URL को क्लिक करना है। अब वीडियो के लिंक को Copy कर लें।

    6- इसके बाद InstaSave एप पर जाएं। जैसे ही आप इस एप को दोबारा एक्सेस करेंगे वीडियो डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें:

    इन स्मार्टफोन की कीमतों में हुई भारी कटौती, देखिए लिस्ट

    नवंबर 2017 में बाजार में लॉन्च हो सकते हैं ये 5 स्मार्टफोन्स

    Google Pixel 2 आज से हुआ उपलब्ध, 20000 रु के डिस्काउंट समेत मिल रहे ये ऑफर्स