चंद मिनटों में घर बैठे नार्मल सिम को बनाएं माइक्रो सिम और माइक्रो सिम को बनाएं नार्मल सिम
घर बैठे ही आप अपने नॉर्मल सिम को माइक्रो सिम में बदल सकते हैं
अब जितने में नए स्मार्टफोन लांच हो रहे हैं उनमें से अधिकतर में स्टैण्डर्ड सिम के बजाय माइक्रो सिम सपोर्ट होता है। मार्केट में अधिकतर लेटेस्ट फोन माइक्रो सिम या नैनो सिम स्लॉट के साथ आते हैं। इसके लिए हर उपभोक्ता को नयी सिम की जरुरत पड़ती है। अब टेलीकॉम ऑपरेटर के पास जाए और नयी सिम लेने आने का झंझट करने की जरुरत ही नहीं| घर बैठे ही आप अपने नॉर्मल सिम को माइक्रो सिम में बदल सकते हैं।
माइक्रो सिम के साइज और साधारण सिम के साइज में काफी अंतर होता है|
इसके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि माइक्रो सिम का साइज क्या होता है। माइक्रो 12x15mm होता है यानी 12 मिलीमीटर इसकी लम्बाई होगी और 15 मिली मीटर इसकी चौड़ाई।
चलीए तो आपकी नार्मल सिम को माइक्रो सिम बनने की शुरुआत करते हैं| अपने साधारण सिम को माइक्रोसिम में बदलने के लिए स्केल की मदद से सिम में 12x15mm का निशान लगा लीजिए। ध्यान रहे सिम में लगी कॉपर प्लेट को कोई नुकसान न पहुंचे क्योंकि वहीं मैन सिम होता है बाकी हिस्से में प्लास्टिक मैटेरियल होता है।
निशान लग जाने के बाद सिम को अच्छी कैंची से काटें। कैंची निशान लगी हुईं जगह पर ही रखें। और हो गयी आपकी माइक्रो सिम तैयार|
इसके आलावा आप बाजार से भी ये काम करवा सकते हैं| अगर आपको लगता है घर में आप ये सिम नहीं काट पाएंगे तो बाजार में जाकर आप अपना सिम कटवा सकते हैं| इसके लिए दुकानदार 30 से 40 रुपये तक लेते हैं। इसके लिए वे सिम कटर का प्रयोग करते हैं जो देखने में स्टेपलर की तरह लगता है।
पढ़ें, लैपटॉप का कीबोर्ड/बटन हो गया है खराब, तो चंद मिनटों में ऐसे करें ठीक
अब आपको ये भी बता दें की अगर आपको माइक्रो सिम किसी साधारण सिम स्लॉट में लगाना है तो इसके लिए आप बाजार से सिम एडॉप्टर खरीद सकते हैं| इन एडाप्टर में कई तरह के सिम साइज एडाप्टर रहते हैं जिसमें आप अपना माइक्रो सिम लगाकर साधारण सिम की तरह प्रयोग कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।