Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लैपटॉप का कीबोर्ड/बटन हो गया है खराब, तो चंद मिनटों में ऐसे करें ठीक

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jul 2016 11:00 AM (IST)

    जब आपके लैपटॉप की keys खराब हो जाती है तो क्या करते हैं आप। रिपयेर सेंटर जाते होंगे या फिर किसी लोकल दुकान पर जाते होंगे ...और पढ़ें

    Hero Image

    जब आपके लैपटॉप की keys खराब हो जाती है तो क्या करते हैं आप। रिपयेर सेंटर जाते होंगे या फिर किसी लोकल दुकान पर जाते होंगे। पर क्या गारंटी है कि वो आपकी keys को पूरी तरह ठीक कर देगा और अगर ठीक कर भी दिया तो पैसे मुंह मांगे लेगा जो आपको देने भी पड़ेंगे। इसी के चलते हम आपके लिए लेकर आएं हैं एक घरेलू तरीका जिसके जरिए आप घर पर ही keys को ठीक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े, चार्जर रखने की टेंशन होगी दूर, अब बिना चार्जर के ऐसे चार्ज करें अपना स्मार्टफोन

    कैसे करें लैपटॉप की keys को ठीक:

    1- सबसे पहले कीबोर्ड की locking bar को निकालिए जो की ऊपर की तरफ होती है।

    2- इसके बाद screw driver की मदद से कीबोर्ड के screw खोलिए। अब धीरे धीरे कीबोर्ड को बाहर निकालिए।

    3- ध्यान रहे कि कीबोर्ड निकालते समय आप ribbon cable को अनप्लग कर दें जो कि motherboard से कनेक्ट होता है। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपके लैपटॉप का कोई और हिस्सा भी डैमेज हो सकता है।

    4- जब आप पुराने कीबोर्ड को बाहर निकाल लें तब एक नया कीबोर्ड उसमें फिक्स कर दें।

    5- नया कीबोर्ड लगाने के बाद दोबारा उसमें screw driver की मदद से screw लगा दीजिए।

    6- इसके बाद lock bar को भी वापस लगा दीजिए।

    तो देखा आपने महज चंद मिनटों में ही आप खुद से अपने लैपटॉप की keys को बदल सकते हैं। ध्यान रहे कि जब आप नया कीबोर्ड खरीदें तो उसकी गारंटी जरुर चेक कर लें।