Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन को इस तरह वॉकी-टॉकी बनाकर करें फ्री कॉलिंग

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Wed, 25 Oct 2017 04:19 PM (IST)

    क्या आपको पता है स्मार्टफोन को वॉकी-टॉकी में बदलकर किस तरह आपस में फ्री में बात की जा सकती है? नहीं, तो यहां पढ़ें तरीका ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्मार्टफोन को इस तरह वॉकी-टॉकी बनाकर करें फ्री कॉलिंग

    नई दिल्ली(जेएनएन)। आपने कभी सोचा है की कोई ऐसा भी तरीका हो सकता है, जिससे आप बिना सिम और बिना किसी टैरिफ प्लान के फ्री कॉलिंग कर सकते हैं? ऐसा दरअसल फ्री एंड्रॉयड एप्स के जरिए हो सकता है। इन एप्स की मदद से यूजर दो स्मार्टफोन को वॉकी-टॉकी में बदल सकते हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल सीमित तौर पर किया जा सकता है। क्योंकि ये एप्स उसी रेंज तक काम करेंगी, जितने में ब्लूटूथ की पकड़ होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितनी होती है ब्लूटूथ की रेंज

    ब्लूटूथ की रेंज फिक्स होती है। इसका दायरा तकरीबन 100 मीटर तक होता है। इसलिए जब आप ब्लूटूथ से कॉलिंग करेंगे तो दूसरे स्मार्टफोन का रेंज में होना जरुरी है। इसी के साथ ये एप्स दोनों स्मार्टफोन में होनी भी जरुरी हैं। इसके जरिए बात करने पर आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। जाहिर है आप दूर बैठे लोगों से तो इसके जरिए बात नहीं कर पाएंगे। लेकिन आस-पास रहने वाले अपने दोस्तों से बात करना और किसी खेल में इसका उपयोग करना जरूर मजेदार होगा। कुल-मिलाकर इन एप्स से आप दो स्मार्टफोन को वॉकी-टॉकी में बदल पाएंगे।

    क्या करना होगा?

    • सबसे पहले ब्लूटूथ टॉकी या ब्लूटूथ वॉकी-टॉकी एप को अपने फोन में डाउनलोड कर लें। इसके अलावा भी प्ले स्टोर पर आपको इस तरह की एप्स मिल जाएंगी।
    • एप को ओपन करने पर आपको वाई-फाई या सर्च करने का विकल्प दिखाई देगा।
    • इसके बाद आपको जिस दूसरे फोन पर कॉल करना है, उस पर भी एप डाउनलोड कर लें।
    • दोनों स्मार्टफोन के ब्लूटूथ को ऑन कर, आपस में कनेक्ट कर लें।
    • अब एप में सर्च या वाई-फाई के विकल्प का इस्तेमाल करें।
    • इससे फोन में सेव ब्लूटूथ की लिस्ट ओपन हो जाएगी।
    • जिस दूसरे स्मार्टफोन पर आपने एप इनस्टॉल की है, उसके ब्लूटूथ का चयन कर लें।
    • इससे दूसरे फोन पर घंटी जाने लगेगी ।
    • इसमें कॉल रिंग होने और कॉल अटेंड होने में रंग में भी बदलाव आता है।
    • बन गए दो स्मार्टफोन वॉकी-टॉकी। इसमें यूजर की सुविधा के लिए स्पीकर और म्यूट के बटन भी उपलब्ध हैं।

     यह भी पढ़ें:

    अब यूजर्स फेसबुक मैसेंजर से कर पाएंगे पैसा ट्रांसफर

    अपनी फेवरेट एप्स का इस्तेमाल करते हुए भी बचा सकते हैं डाटा, अपनाएं ये ट्रिक

    व्हाट्सएप पर किस से और क्या बातें कर रहे हैं छुपाना चाहते हैं, तो अपनाएं ये ट्रिक