Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 3 नए फीचर्स से आपका फोन बन जाएगा और भी स्मार्ट

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 17 Dec 2015 02:12 PM (IST)

    एंड्रायड की दुनिया में नया ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो आ चुका है। यह ओएस शानदार फीचर्स से लबरेज है। इसके ऐसे ही 3 खास फीचर्स की जानकारी हम दे रहे हैं इनकी हेल्प से 6.0 मार्शमेलो पर आधारित स्मार्टफोन का आप इस्तेमाल Quickly कर सकेंगे

    एंड्रायड की दुनिया में नया ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो आ चुका है। यह ओएस शानदार फीचर्स से लबरेज है। इसके ऐसे ही 3 खास फीचर्स की जानकारी हम दे रहे हैं इनकी हेल्प से 6.0 मार्शमेलो पर आधारित स्मार्टफोन का आप इस्तेमाल Quickly कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: सोशल मीडिया एप्स डाउनलोड किए बिना अपने स्मार्टफोन पर ऐसे करें इस्तेमाल

    1.क्विक कैमरा फीचर
    नए ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो में आप कैमरा को क्विक एक्सेस कर सकते हैं। कैमरे के लिए आप लॉक स्क्रीन का भी इस्तेमाल कर सकते है। लॉक स्क्रीन में दो बार पॉवर बटन का इस्तेमाल करें और कैमरा ऑन हो जाएगा, इतना ही नहीं यहां से आप तस्वीर भी क्लिक कर लेंगे, लेकिन हां उसे देखने के लिए स्क्रीन को अनलॉक करना ही होगा। क्विक कैमरा फीचर में कैमरा तो ऑन हो जाता है लेकिन गैलरी समेत अन्य फीचर लॉक ही रहते है।

    2. बैटरी की खपत कौनसा एप्लीकेशन कितनी कर रहा है
    नए ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो में आप जान सकते है कि आपके फोन का कौनसा एप्लीकेशन कितनी बैटरी की खपत कर रहा है, जबकि एंड्रायड 5.0 लॉलीपाप में यह सुविधा थर्ड पार्टी एप्स के द्वारा उपलब्ध थी। नए ओएस में पहले से ही यह फीचर उपलब्ध है। एप्लीकेशन की खपत देखने के लिए पहले क्विक सेटिंग को ओपन करें, टॉप पर दिख रहे बैटरी के निशान पर क्लिक करें, अब आपके सामने बैटरी का पूरा पेज ओपन हो जाएगा। बस यहां पर आपको पता चल जाएगा कौनसा एप कितनी बैटरी की खपत कर रहा है।

    पढ़े: कैसे करें एंड्रायड फोन में पेनड्राइव का उपयोग

    3.एंबियंट डिस्प्ले टर्न ऑन
    एंबियंट डिस्प्ले फीचर नए ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो में उपलब्ध है। फोन की बैटरी ज्यादा खर्च होना आम समस्या है और इसी परेशानी को कम करने के लिए गूगल ने इस फीचर को नए ओएस में जोड़ा है। आप जैसे ही पॉवर बटन ऑन करते हैं तब मात्र 2 सेकेंड के अंदर सभी नोटिफिकेशन आपको मिल जाएंगे। स्क्रीन जब ऑफ होगी तो नोटिफिकेशन डिस्प्ले नहीं होगा। इस फीचर को इनेबल करने के लिए पहले सेटिंग में जाएं, डिस्प्ले सेलेक्ट करें, यहां एंबियंट डिस्प्ले का ऑप्शन उपलब्ध होगा, बस अब अपनी जरूरत के अनुसार इसे ऑफ/ऑन कर दें।

    comedy show banner