सोशल मीडिया एप्स डाउनलोड किए बिना अपने स्मार्टफोन पर ऐसे करें इस्तेमाल
मान लीजिए किसी कारण से आपको अपना फोन बदलना पड़ा और आप नया फोन ले आएं,ऐसे में आप अपने सभी एप्स खो देंगे और फिर वापस सारे एप्स डाउनलोड करने के सिर दर्द से गुजरना पड़ेगा, लेकिन एक आसान तरीके से आप इस झंझट से निजात पा सकते हैं
आपने अपने स्मार्टफोन पर ढ़ेरों सोशल मीडिया एप्स डाउनलोड किए होंगे जैसे- फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, स्काइप इत्यादि। प्रत्येक एप के अकाउंट को इस्तेमाल करने के लिए आपको उन एप्स को अलग से प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पड़ता है।
पढ़ें: कैसे करें बिना सिम व इंटरनेट गूगल मैप्स का उपयोग
मान लीजिए किसी कारणवश आपको अपना फोन बदलना पड़ा और आप नया फोन ले आएं हैं, ऐसे में आप अपने सभी एप्स खो देंगे और फिर आपको वापस सारे एप्स डाउनलोड करने के सिर दर्द से गुजरना पड़ेग,साथ ही इस प्रक्रिया में बहुत समय भी बर्बाद होगा,लेकिन Folder Lock Advanced एप की सहायता से आप इस परेशानी से बच सकते हैं। यह सिर्फ एक ही इंटरफेस के द्वारा सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स का इस्तेमाल करने देता है और प्रत्येक सोशल मीडिया एप को अलग से डाउनलोड करने की परेशानी से बचाता है। इसका प्रयोग ऐसे करें:
पढ़े: कैसे करें एंड्रायड स्मार्टफोन में पेनड्राइव का उपयोग
1.Folder Lock Advanced को खोलें।
2.मेन मेन्यु स्क्रीन पर सोशल मीडिया कैटेगिरी के अंदर जाएं।
3.जिस भी सोशल मीडिया अकाउंट को आप इस्तेमाल करना चाहते हैं,उसे एक्सेस कर सकते हैं। आपके लिए कुल 33 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उपलब्ध है।
4.एक बार उस विशेष अकाउंट के लिए अपना आइडी और पासवर्ड डालें, क्योंकि सुरक्षा की एक अन्य परत के तहत, एप आपके credentials सेव कर लेता है।
पढ़े: फोन की स्लो चार्जिंग को ऐसे बनाएं फास्ट
5.बस अब आप सोशल मीडिया एप डाउनलोड किए बिना इंजॉय करें।
आप Folder Lock Advanced एप्लीकेशन से अपने निजी फोटोज, वीडियोज, ऑडियोज, डॉक्यूमेंट्स इत्यादि को छिपा सकते हैं और अपने एप्स को एप लॉक से प्रोटेक्ट भी कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।