Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है Mixed reality विंडोज, जानिए पीसी में कैसे करें इस्तेमाल

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Sun, 22 Oct 2017 04:00 PM (IST)

    हम अपनी इस खबर में आपको बता रहे हैं कि किस तरह आप अपने विंडोज 10 में मिक्स्ड रियलिटी पोर्टल एप का इस्तेमाल कर सकते हैं

    क्या है Mixed reality विंडोज, जानिए पीसी में कैसे करें इस्तेमाल

    नई दिल्ली (जेएनएन)। माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में विंडोज ‘मिक्स्ड रियलिटी’ को पेश किया है। मिक्स्ड रियलिटी आपके डिवाइस में वर्चुअल रियलिटी (VR) और अगुमेंटेड रियलिटी (AR) एप्लिकेश को चलाने की अनुमति देता है। हालांकि, जब तक आपका डिवाइस न्यूनतम हार्डवेयर की जरुरतों को पूरा नहीं करता, मिक्स्ड रियलिटी सेटिंग आपके डिवाइस के सेटिंग एप में दिखाई नहीं देंगी। साथ ही, आप मिक्स्ड रियलिटी सेटिंग पोर्टल एप को खोलने में सक्षम नहीं होंगे। अगर आप अपने डिवाइस में कुछ आसान तरीकों से विंडोज मिक्स्ड रियलिटी सेटिंग को ओपन करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए मददगार साबित हो सकती है। हम अपनी इस खबर में आपको बता रहे हैं कि किस तरह आप अपने विंडोज 10 में मिक्स्ड रियलिटी पोर्टल एप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए स्टेप बाई स्टेप कि कैसे सेटिंग एप में “मिक्स्ड रियलिटी” को करें एड:

    1. सबसे पहले अपने डिवाइस में Run कमांड को ओपन करने के लिए Windows key + R कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करें।

    2. अब Run कमांड में regedit को टाइप करें और Registry को ओपन करने के लिए OK पर क्लिक करें।

    3. इसके बाद, नीचे दिए गए पाथ को ब्राउज करें।
    HKEY_CURRENT_USER\Software\Microsoft\Windows\CurrentVersion\Holographic

    4. अब Registry Editor में आपको Holographic नाम का एक फोल्डर की नजर आएगा। उस पर राइट क्लिक करें। New सेलेक्ट करें और DWORD (32-bit) Value पर क्लिक करें।

    5. इस प्रक्रिया के बाद FirstRunSucceeded नाम से की बनाएं और एंटर करें।

    6. अब बनाएं गए नए Key पर डबल क्लिक करें और इसके वैल्यू को 0 से 1 तक बदलें।

    7. इसके बाद OK पर क्लिक करें।

    इस पूरी प्रक्रिया के बाद, अपने डिवाइस में सेटिंग एप को एक बार फिर से ओपन करें। अब आपको "Update & Security" के पास "Mixed Reality" सेक्शन दिखाई देगा। इस पर आप क्लिक कर सकते हैं और अपने हिसाब से उसे कस्टमाइज कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    BSNL लाया लक्ष्मी प्रमोशनल ऑफर, फुल टॉकटाइम के साथ मिल 50 फीसद अतिरिक्त बैलेंस

    फेस्टिवल शॉपिंग: कैमरा, स्मार्टफोन से लेकर होम गैजेट्स पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

    सैमसंग और वनप्लस के स्मार्टफोन्स की कीमतों में हुई 12500 रुपये तक की कटौती

    comedy show banner
    comedy show banner