Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन का पासवर्ड भूलने की है आदत, तो काम आएंगे ये टिप्स

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Mon, 09 May 2016 10:00 AM (IST)

    सर्विस सेंटर से फोन रीसेट कराने पर क्या वो आपको गारंटी देंगे कि आपका डाटा डिलीट नहीं होगा

    अक्सर देखा गया है कि हम अपने फोन का पासवर्ड या पैटर्न लॉक भूल जाते हैं। ऐसे में सर्विस सेंटर के अलावा कोई भी रास्ता नहीं बचता है फोन को अनलॉक करने का। सर्विस सेंटर से फोन रीसेट कराने पर क्या वो आपको गारंटी देंगे कि आपका डाटा डिलीट नहीं होगा, नहीं न, इसी के चलते हम आपके लिए लेकर आए कुछ ऐसी टिप्स जिसके जरिए आप अपने स्मार्टफोन के लॉक को रीसेट कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिप्स बताने से पहले हम आपको ये बता दें कि आप अपने फोन का डाटा कंप्यूटर में ट्रांसफर कर लें। अपने स्मार्टफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करें। कंप्यूटर में दिख रहे फोन के फोल्डर से आप अपनी फोटोज, वीडियो, म्यूजिक जैसे कई एप्स का डाटा बैकअप कर सकते हैं। अब माइक्रोएसडी कार्ड को फोन से निकाल लें।

    पढ़े, करनी है बैटरी चार्ज तो मोबाइल को कर दें आग के हवाले

    ऐसे कर सकते हैं पासवर्ड को रीसेट:

    अगर आपका फोन एंड्रायड 4.4 किटकैट या उससे कम का है तो ये हैं टिप्स

    1- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में लगातार 5 बार गलत पासवर्ड एंटर करें।
    2- आपके पास फॉर्गोट का आप्शन आएगा, उस पर टैप करें।
    3- आपके फोन को अनलॉक करने के लिए पिन आपके जीमेल अकाउंट पर भेजा जाएगा। इसके लिए आपको अपना जीमेल अकाउंट लॉगइन करना होगा।
    4- ईमेल से पिन नंबर लेकर उसे फोन में एंटर करें या फिर जीमेल अकाउंट में दिए लिंक से भी फोन अनलॉक किया जा सकता है।

    पढ़े, मेमोरी कार्ड से फोटोज हो गई हैं डिलीट, ऐसे करें रिकवर

    इसके अलावा अगर आपके फोन में एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप या उससे ऊपर का अपडेट वर्जन है तो इसे हाईबूट करना होगा।

    1- फोन को ऑफ कर दें।
    2- पावर और वॉल्यूम डाउन को एक साथ प्रेस करें।
    3- इससे आपका फोन रिकवरी मोड में चला जाएगा। इस समय आपके फोन की टच स्क्रीन कार्य नहीं करेगा।
    4- इसके बाद आप अपने फोन में वॉल्यूम डाउन बटन को क्लिक कर इरेज और वाइप पर टैप करने के लिए पावर बटन पर टैप करें।
    5- इसके साथ ही आपका फोन रीबूट होना शुरु हो जाएगा और ऑन होने के बाद आप फोन को इस्तेमाल कर सकते हैं।

    आपको बता दें कि इसे करने से आपके फोन का सारा डाटा नष्ट हो जाएगा, पर चिंता की कोई जरुरत नहीं हैं। अब आपने कंप्यूटर में जो बैकअप आपने लिया था उसे अपने फोन में ट्रांसफर कर लें।

    comedy show banner
    comedy show banner