Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन के लिए पावरबैंक खरीदने से पहले इन बातों पर दें खास ध्यान

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 13 Nov 2017 11:00 AM (IST)

    अगर आप किसी ऐसी जगह हैं जहां चार्जिंग की सुविधा नहीं दी गई है तो पावरबैंक आपके बेहद काम आ सकता है

    स्मार्टफोन के लिए पावरबैंक खरीदने से पहले इन बातों पर दें खास ध्यान

    नई दिल्ली (जेएनएन)। बदलते समय के साथ फोन्स के फंक्शन और डिजाइन में भी काफी तेजी से बदलाव हुआ है। पहले फीचर फोन्स का चलन था जिनकी बैटरी एक बार चार्ज करने पर तीन दिन तक चल जाती थी। वहीं, अब स्मार्टफोन्स का दौर है जिनकी बैटरी एक दिन भी ठीक से नहीं चल पाती। अब हर जगह चार्जर ले जाना संभव नहीं हो पाता। ऐसे में यूजर्स ने पावर बैंक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। पावर बैंक खरीदते समय यूजर्स सबसे ज्यादा ध्यान उसकी बैटरी क्षमता पर देते हैं। लेकिन इसके अलावा भी कई बातें हैं जिनपर ध्यान देना बेहद जरुरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन की जरुरत पर दें ध्यान:

    पावर बैंक का इस्तेमाल ज्यादा तभी किया जाता है जब आप कहीं घूमने जा रहे हों। कई जगहों पर फोन या किसी अन्य डिवाइस को चार्ज करने की सुविधा नहीं होती है। ऐसे में अगर आपके पास एक डिवाइस है तो कम क्षमता वाला पावरबैंक लें और अगर आपके पास एक से ज्यादा डिवाइस हैं तो ज्यादा क्षमता वाला पावरबैंक खरीदें।

    कैसे नापे बैटरी क्षमता:

    जब भी आप पावरबैंक लेने जाएं तो उसमें कितने mAh की बैटरी है इस पर ध्यान दें। mAh का मतलब एम्पियर आवर होता है। टेक एक्सपर्ट की मानें तो यूजर्स को हमेशा अपने स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता से 2.5 गुना ज्यादा क्षमता वाला पावरबैंक खरीदना चाहिए। इससे बेहतर आउटपुट मिलेगा।

    आउटपुट वोल्टेज पर दें ध्यान:

    ध्यान रहे कि आपके पावरबैंक का आउटपुट वोल्टेज हमेशा आपके फोन चार्जर के आउटपुट वोल्टेज के बराबर होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो आपका फोन चार्ज नहीं हो पाएगा। वहीं, आप अपने चार्जर से पावरबैंक को भी चार्ज नहीं कर पाएंगे।

    यूएसबी चार्जिंग:

    आप जब भी पावरबैंक खरीदें तो उसकी यूएसबी चार्जिंग पर ध्यान दें। कई पुराने पावरबैंक ऐसे होते हैं जो अपने ही केबल से काम करते हैं। ऐसे पावरबैंक आपके फोन के लिए किसी काम के नहीं होंगे।

    यह भी पढ़ें:

    अगर आपने भी खरीदा है जियो फोन तो ये 7 टिप्स आ सकते हैं आपके काम

    लॉक फोन में भी आप डायल कर पाएंगे इमरजेंसी नंबर, बस कीजिए यह सेटिंग

    अपने पुराने टैबलेट या स्मार्टफोन का कर सकते हैं खास इस्तेमाल, कीजिए बस ये काम 

    comedy show banner
    comedy show banner