Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या एंड्रायड का नया वर्जन आपने अपने फोन में किया लांच, जाने कैसे करें इनस्टॉल

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Fri, 11 Mar 2016 03:43 PM (IST)

    गूगल ने अचानक एक शानदार नया वर्जन लांच करके सबको चौंका दिया है| यह कहना गलत नहीं होगा की इसमें उपलब्ध होने वाले फीचर्स को इस्तेमाल करना यूजर्स के लिए वाकई एक शानदार अनुभव होने वाला है

    Hero Image

    गूगल ने अचानक एक शानदार नया वर्जन लांच करके सबको चौंका दिया है| यह कहना गलत नहीं होगा की इसमें उपलब्ध होने वाले फीचर्स को इस्तेमाल करना यूजर्स के लिए वाकई एक शानदार अनुभव होने वाला है| एंड्रायड एन के प्रिव्यू में कई नए फीचर दिये गए हैं जिनमें मल्टी-विंडो सपोर्ट, ब्रैंड नए नोटिफिकेशन शेड और नोटिफिकेशन अपडेट से जुड़ी दूसरी कई चीजें शामिल हैं।
    एंड्रायड बीटा प्रोग्राम साइट पर जाकर यूजर ओटीए के जरिये नेक्सस 6पी, नेक्सस 5एक्स, नेक्सस 6, जनरल मोबाइल 4जी एंड्रायड वन, नेक्स प्लेयर, नेक्सस 9 और पिक्सल सी डिवाइस पर एंड्रायड वन का डेवलेपर प्रिव्यू अपडेट कर सकते हैं। इन फीचर्स की विस्तार में जानकारी तो हम आपको दे ही चुके हैं| अब जानते हैं की आप इसे आपने फोन में कैसे लांच/इनस्टॉल कर सकते हैं:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें, बस 2 मिनट में किसी का भी वाई-फाई पासवर्ड करें क्रैक!

    ऐसे करें इंस्टॉल
    नेक्सस 6पी, नेक्सस 5एक्स, नेक्सस 6, जनरल मोबाइल 4जी एंड्रायड वन, नेक्स प्लेयर, नेक्सस 9 और पिक्सल सी डिवाइस पर डाउनलोड करने के लिए एंड्रायड एन फैक्टरी इमेज की फॉर्म में उपलब्ध है। हम आपको बताते हैं कि आप एंड्रायड एन कैसे इंस्टॉल करें। लेकिन हम आपको आगाह कर दें कि एंड्रायड एन ऑपरेटिंग सिस्टम फिलहाल उपभोक्ताओं या डेली यूजर के लिए नहीं है क्योंकि इसे अभी भी विकसित किया जा रहा है। इसे फिलहाल सिर्फ डेवलेपर के लिए ही लांच किया गया है।
    हम आपको यह भी बता दें कि एंड्रायड एन डेवलेपर प्रिव्यू डाउनलोड करने पर आपकी डिवाइस में बग हो सकते हैं। इसलिए अगर आप फिर भी लेटेस्ट एंड्रायड एन डाउनलोड करना चाहते हैं तो हम आपको एपने एंड्रायड स्मार्टफोन का पूरा बैकअप लेने की सलाह देंगे।

    फैक्टरी इमेज से कैसे करें डाउनलोड
    डेवलेपर प्रिव्यू डाउनलोड करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि आपने अपने सिस्टम में एंड्रायड स्टूडियो प्रिव्यू इंस्टॉल कर लिया है। इस प्रोग्राम की मदद से यूएसबी केबल के जरिए एंड्रायड डिवाइस को आसानी से कनेक्ट कर आप अपनी डिवाइस में नए एंड्रायड को डाल सकते हैं।
    एंड्रायड स्टूडियो प्रिव्यू से एडीबी और फास्टबूट जैसे प्रोग्राम भी इंस्टॉल हो जाते हैं जिसे आपके पीसी में कमांड टर्मिनल के जरिये एक्सेस किया जा सकता है। इस बात का ध्यान रखें कि नए ओएस को डालते समय आपको एडीबी और फास्टबूट फंक्शन के बारे में थोड़ी जानकारी हो।

    पढ़ें, ट्रूकॉलर लाया नया अपडेट, कर सकेंगे कॉल और देख सकेंगे अंजान कॉलर का चेहरा

    ओटीए अपडेट द्वारा गूगल एन कैसे करें इंस्टॉल
    एंड्रायड एन डेवलेपर प्रिव्यू को इंस्टॉल करने का सबसे आसान जरिया एंड्रायड बीटा प्रोग्राम है। ना केवल आप आसानी से अपडेट कर सकते हैं बल्कि आपको अपनी डिवाइस भी खाली करने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही इस पर यूजर भविष्य में रिलीज होने वाले एंड्रायड एन बीटा अपडेट भी जान सकते हैं।
    1- अपने मोबाइल ब्राउजर या डेस्कटॉप पर जी.को/एंड्रॉयडबीटा (g.co/androidbeta)पर जाएं।
    2- पहले से किसी डिवाइस पर एक्टिव गूगल अकाउंट से साइनइन करें (नेक्सस 6पी, नेक्सस 5एक्स, नेक्सस 6, जनरल मोबाइल 4जी एंड्रॉयड वन, नेक्स प्लेर, नेक्सस 9)
    3- इनमें से जिस भी डिवाइस को आप एनरॉल करना चाहते हैं उसे चुनें।
    4- नियम और शर्तों पर सहमत हों और फिर ज्वॉइन बीटा पर क्लिक करें।
    5- अब आपकी डिवाइस पर सिस्टम अपडेट का विकल्प दिखेगा। यूजर सेटिंग > अबाउट > सिस्टम अपडेट में जाकर किसी बचे हुए अपडेट की जानकारी ले सकते हैं।