Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या अपने एंड्रायड डिवाइस के इन 5 छिपे फीचर्स का पता है आपको

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Wed, 03 Feb 2016 10:38 AM (IST)

    अगर आप अपने एंड्रायड स्मार्टफोन के बारे में कुछ छिपे या अनजाने टिप्स जानना चाहते हैं तो इसे पढ़े

    अगर आप अपने एंड्रायड स्मार्टफोन के बारे में कुछ छिपे या अनजाने टिप्स जानना चाहते हैं तो इसे पढ़े:


    1.नोटिफिकेशन सेटिंग
    कुछ समय बाद बहुत सारे नोटिफिकेशन एक खींज दिलाने का काम करने लगते हैं। इसलिए नोटिफिकेशन बार के ड्रॉप-डाउन में एक नोटिफिकेशन पर टैप करके होल्ड करें। इससे आपको एक सेटिंग आइकन मिलेगा जो कि नोटिफिकेशन के आगे होगा। उस एप की सेटिंग ओपन करने के लिए उसके आइकन पर टैप करें, यहां से आप इन नोटिफिकेशन को एडजस्ट भी कर सकते हैं या फिर पूरी तरह बंद भी कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर रहे हैं एप तो ऐसा करने से बचें

    2.हाइ कॉन्ट्रैस्ट टेक्स्ट
    स्मार्टफोन की स्क्रीन पर टैक्स्ट पढ़ना थोड़ा मुश्किल होता है, खासकर जिनकी आंखें कमजोर है। बहुत बार हल्का ग्रे टेक्स्ट पढ़ना मुश्किल हो जाता है। इस परेशानी को खत्म करने का आसान तरीका है कि हाइ कॉन्ट्रैस्ट टेक्स्ट को इनेबल किया जाए, इसके लिए सेटिंग से > एक्सेसबिलिटी में जाए। एक बार जब इनेबल कर दें तो आप देखेंगे कि टेक्स्ट साफ और आसानी से पढ़ा जा रहा है।


    3.स्मार्टलॉक
    हर किसी को सुरक्षा के लिहाज से अपने फोन की स्क्रीन पर लॉक स्क्रीन पासवर्ड लगाना चाहिए,लेकिन कइ बार यह थकाने वाला काम लगता है क्योंकि हर बार डालना पढ़ता है। स्मार्टलॉक फंक्शन के साथ, जब आप घर में हो तो अनलॉक रख सकते है। इसके लिए सेटिंग > स्मार्टलॉक में जाए और अपनी होम लोकेशन को ट्रस्टेड प्लेस की कैटेगिरी में जोड़ दें। आप चाहे तो ब्लूटूथ डिवाइस जैसे- स्पीकर या ट्रस्टेड डिवाइस को भी जोड़ सकते हैं। एक बार जब आप स्मार्टलॉक डाल देंगे तो जब भी आप घर में होंगे यह डिवाइस को अनलॉक करने के लिए आपसे पासवर्ड नहीं मांगेगा।

    4.साइलेंट फोन को ढूंढ़ना
    क्या आपने अपने फोन का रिंगर ऑफ कर दिया या फिर उसे कहीं रखकर भूल गए? यह साइलेंट पर है,तो दूसरे नंबर से कॉल करने का भी कोइ फायदा नहीं होगा। इसे खोजने का आसान तरीका है कि आप गूगल.कॉम की साइट पर/एंड्रायड/डिवाइस मैनेजर में जाकर लॉगइन करें। इसे फोन वाले आइडी के साथ ही लॉगइन करें। यहां आपको अपने फोन की लोकेशन मिल जाएगी और फिर आप इसे जोर से बजने के लिए सिग्नल भेज सकते हैं, चाहे उस समय आपका फोन बंद ही क्यों न हो।

    पढ़े: बिना इंटरनेट इस तरह जानें अपनी मनचाही लोकेशन का पता

    5.कस्टम रिजेक्ट एसएमएस
    इस सेटिंग में, जब आपने किसी इनकमिंग कॉल को रिजेक्ट किया हो तो उस दौरान सभी या किसी प्री-सेट मैसेजेस को एडिट या रिमूव कर सकते हैं। इसके लिए सेटिंग में जाए> फोन या डायलर को ओपन करें और फोन की सेटिंग को एक्सेस कर लें। मेन्यु में आपको रिजेक्ट विथ एसएमएस ऑप्शन मिलेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner