Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अकाउंट हैैक हो जाए तो घबराएं नहीं, उठाएं ये कदम

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 17 Jan 2017 03:00 PM (IST)

    क्या आप जानते हैं कि अकाउंट हैक होने के पीछे क्या-क्या कारण होते हैं या फिर इससे कैसे बचा जाए। अगर नहीं, तो यहां आपको मिलेगा हर जवाब

    अकाउंट हैैक हो जाए तो घबराएं नहीं, उठाएं ये कदम

    नई दिल्ली। क्या कभी आपका पर्सनल अकाउंट हैक हुआ है? क्या आप जानते हैं कि अकाउंट हैक होने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं? अगर नहीं, तो आज हम आपको हैकिंग से जुड़ी हर बात बताने जा रहे हैं। अकाउंट कैसे हैक होता है, इससे कैसे बचा जाएं और हैक होने के बाद क्या करना है, ये सभी बातें हम आपको बताएंगे। आज हम आपको ट्विटर अकाउंट हैक होने से संंबंधित जानकारी देने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे पता चलता है हैक हो गया अकाउंट:

    1- यदि आपके ट्विटर, फेसबुक या इंस्टाग्राम अकाउंट पर एकाएक अपशब्द लिखे जाने लगें, असामान्य गतिविधियां नजर आएं तो समझिए कि आपका अकाउंट हैक हो चुका है।

    2- ऐसी स्थिति में ऐसे संदेश या ट्वीट अपलोड होने लगते हैं, जो आपने भेजे ही नहीं। एक अन्य संकेत यह है कि यह अपने आप ही लोगों को फालो-अनफालो या ब्लॉक करने लगता है।

    3- यदि आपको यह पता नहीं पड़ा है कि आपका अकाउंट हैक हो गया है और एकाएक लोगों की रिएक्शन बढ़ गई है तो अपने अकाउंट की हिस्ट्री जांचें।

    4- यदि आप लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं, पासवर्ड नहीं बदल पा रहे हैं, तो यह भी संकेत है कि आपका अकाउंट हैक हो गया है।

    ऐसा हो जाए तो क्या करें?

    1- यदि हैकर आपके अकाउंट के पासवर्ड, यूजरनेम, कॉन्टेक्ट ई-मेल आदि बदल देता है, तो ट्विटर आपके मेल पर इससे संबंधित जानकारी भेजता है।

    2- यह आपके पासवर्ड को रीसेट भी कर देता है और आपको नोटिफिकेशन भेजता है।

    3- हैकर ने जो ट्वीट किए हैं, उन्हें डिलीट कर दें। सभी थर्ड पार्टी एप ब्लॉक कर दें।

    4- यदि संभव हो तो तत्काल अपना ट्विटर अकाउंट पासवर्ड बदलें।

    5- यदि आप पासवर्ड नहीं बदल पा रहे हैं, तो ट्विटर सपोर्ट पर जाएं और पासवर्ड रीसेट रिक्वेस्ट के लिए आग्रह करें। यह आपके ई-मेल पर भेजी जाएगी।

    ऐसे बचें:

    1- स्ट्रांग पासवर्ड रखें। इसे किसी पर जाहिर न करें।

    2- एक ही पासवर्ड का कई जगह इस्तेमाल न करें। यदि ऐसा है तो समझ लीजिए कि आप हैकर को न्यौता दे रहे हैं।

    3- यदि आप किसी एप में ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो भी अकाउंट हैक हो सकता है। ऐसे में वे सभी पासवर्ड अलग-अलग रखें।

    इनके अकाउंट हो चुके हैक:

    कई बड़े सेलिब्रिटिजी के अकाउंट्स को हैक किया गया है। इनमें अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, रितिक रोशन, शाहिद कपूर, जस्टिन बीबर, कायली जेनर, ट्रेलर स्विफ्ट, मार्क जुकरबर्ग, लाना डेल रे, डोनाल्ड ट्रंप, ब्रिटनी स्पीयर्स, सेलेना गोम्स, चार्ली शीन, एक्स फैक्टर आदि शामिल हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner