Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेरिफाइड Twitter अकाउंट्स हैक करेगा WikiLeaks, ट्वीट कर दी धमकी

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Mon, 09 Jan 2017 05:00 PM (IST)

    अपने खुलासों से दुनिया भर में चर्चा बटोरने वाला विकीलीक्स अब वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट्स की प्राइवेसी पर हमला कर सकता है

    नई दिल्ली| अपने खुलासों से दुनिया भर में चर्चा बटोरने वाला विकीलीक्स अब वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट्स की प्राइवेसी पर हमला कर सकता है। विकीलीक्स ने उन लोगों की डीटेल्स सार्वजनिक करने की धमकी दी है, जिनके ट्विटर अकाउंट्स वेरिफाइड हैं। विकीलीक्स टास्क फोर्स ने एक ट्वीट में कहा, 'हम उन लोगों का डाटाबेस तैयार कर रहे हैं, जिनके वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट्स हैं। इसमें हम उनके परिवार, वित्तीय स्थिति, रिश्ते आदि के बारे में डाटा सार्वजनिक करेंगे।' हालांकि, यह ट्वीट अब डिलीट किया जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अकाउंट हैक होना खतरनाक:

    एनवाई डेली न्यूज ने शनिवार को 'विकीलीक्स टास्क फोर्स' के इस कारनामे को लोगों के सामने रखा। पहले ट्वीट के डिलीट होने के बाद एक और ट्वीट किया गया। यह ट्वीट पिछले वाले से बिल्कुल अलग था। बता दें कि जब माइक्रो ब्लॉगिंग साइट किसी अकाउंट की पहचान को कन्फर्म करती है, तो वह वेरिफाइड शो होने लगता है। ट्विटर अकाउंट की डीटेल्स सार्वजनिक करना ट्विटर के नियमों के खिलाफ है। ब्रिटिश ऐक्टर एथन लॉरेंस ने इस पर कहा, 'मुझे लगता है यह प्लान बड़ा खौफनाक है। जैसे कोई आपके घर में घुसकर सोफा कवर इधर-उधर बिखेर दे।'

    हालांकि इससे पहले विकीलीक्स बड़े-बड़े कारनामे या यूँ कहे खुलासे कर चुका है| यह ट्वीट कितना सही कितना गलत था, यह तो वक़्त ही बताएगा|