Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूट्यूब से पैसे बनाने के ये हैं 5 आसान तरीकें, जानें

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Tue, 15 Aug 2017 03:00 PM (IST)

    इन तरीकों को अपनाकर आप भी यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं

    यूट्यूब से पैसे बनाने के ये हैं 5 आसान तरीकें, जानें

    नई दिल्ली (जेएनएन)। सभी की चाहत होती है कि वो खुद को दूसरों से बेहतर साबित करें। लेकिन बाजार में उपलब्ध चीजों को देखते हुए खुद को बेहतर साबित कर पाना काफी मुश्किल है। 21 वीं सदी में अपने आप को बेहतर साबिक करने के कई लोकप्रिय तरीके हैं जिनमें टेक्स्टिंग, स्नैपिंग आदि शामिल हैं। लेकिन इन सब से हट के एक और तरीका है खुद को पेश करने का, और वो है यूट्यूब। ऐसे में आपकी मदद करेगा यूट्यूब मास्टरी बंडल जैसा ऑनलाइन कोर्स। इस कोर्स में आपको सिखाया जाएगा कि आप किस तरह के वीडियो बनाना चाहते हैं और कैसे वीडियो बना सकते हैं। ये 5 कोर्सेस आपको बताएंगे कि किस तरह आप एक यूट्यूब सुपरस्टार बन सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूट्यूब सीक्रेट: थंबनेल और ग्राफिक्स

    आप प्रत्येक वीडियो के लिए किन थंबनेल का इस्तेमाल करेंगे इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। लेकिन थंबनेल आपके वीडियो को बना भी सकता है या तोड़ भी सकता है। इस कोर्स से आपको यह सिखाया जाएगा कि आप अपने वीडियो को और किस तरह से ज्यादा प्रभावी बना सकते हैं।

    यूट्यूब पर अपने बिजनेस को कैसे बढ़ाएं:

    आपके बिजनेस को और बढ़ाने में यूट्यूब चैनल मददगार साबित हो सकता है। यह कोर्स आपको एक बेहतर वीडियो बनाने का तरीका बताएगा। आप यहां सीखेंगे कि यूट्यूब चार्ट्स में सबसे टॉप पर कैसे पहुंचें और अपने सब्सक्राइबर्स को कैसे बढ़ाएं।

    यूट्यूब पर एक महीने में $ 2000 कैसे कमाएं:

    यूट्यूब में सक्सेसफुल होने के लिए खास बातें पहले ही बता दी गई हैं। यह कोर्स आपको सिखाएगा कि उन्हें कैसे खोजना है। इसके अलावा आप सीखेंगे कि यूट्यूब के जरिए कैसे ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकते हैं। भले ही आपको वीडियो प्रोडक्शन का कोई अनुभव न हो।

    यूट्यूब चैनल: वीडियो के जरिए कैसे बनाए पैसे:

    वायरल होना कोई कला नहीं है बल्कि एक विज्ञान है। यह कोर्स आपको सिखाएगा कि यूट्यूब चार्ट के टॉप पर कैसे पहुंचें। साथ ही आप यह भी सीखेंगे कि उन वीडियो को कैसे हटाएं या रिपोर्ट करें जो आपके कॉपीराइट का उल्लंघन कर रहे हैं।

    यूट्यूब मार्केटिंग वीडियो प्रोड्क्शन और SEO:

    वीडियो के मार्केटिंग के लिए एक सूत्र है, जो आपको यह कोर्स सिखाएगा। इसके अलावा आप यहां सीखेंगे कि अपने वीडियो को प्लान और स्ट्रक्चर कैसे करें। साथ ही मास्टर SEO तकनीकों के बारे में भी जान पाएंगे। ताकि आप ट्रैक कर सकें कि कौन सी तकनीके आपके लिए काम करती हैं और कौन सी नहीं।

    यह भी पढ़ें:

    लैपटॉप खरीदने जा रहे हैं तो इन बातों का जरूर रखें ख्याल

    ऑनलाइन चोरी हो सकती है लोकेशन, इस तरह आईपी एड्रेस को हाइड कर रहें सुरक्षित

    एप को डिलीट किए बगैर फोन के इंटरनल मैमोरी को बढ़ाएं