Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एप को डिलीट किए बगैर फोन के इंटरनल मैमोरी को बढ़ाएं

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Sun, 13 Aug 2017 07:00 PM (IST)

    मोबाइल में मेमोरी बढ़ाने के लिए अक्सर एप्लीकेशन को डिलीट करने की सलाह दी जाती है लेकिन यहां हम आपको बिना एप डिलीट किये मेमोरी बूस्ट करने के ऑप्शन दे रहे हैं।

    एप को डिलीट किए बगैर फोन के इंटरनल मैमोरी को बढ़ाएं

    नई दिल्ली (जेएनएन)। मौजूदा समय में सभी लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस जैसे आईफोन, आईपैड या फिर एंड्रायड डिवाइस सैमसंग गैलेक्सी S6 स्मार्टफोन्स अब मैमोरी कार्ड स्लॉट के बिना आते हैं। लेकिन कंपनी इसके लिए फोन को ज्यादा इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश कर रही हैं। फोन में अलग से स्टोरेज न बढ़ाने की सुविधा देने के कारण ये भी ध्यान में रखना होता हैं कि फोन की मैमोरी जल्दी खत्म न हो जाएं। इसके लिए यूजर्स फोन में कई एप्स या डाटा डिलीट कर देतें हैं। लेकिन अब आपको फोन से किसी भी एप या फोटो को डिलीट करने की जरूरत नहीं हैं। इन तरीकों को अपनाकर आप फोन के स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. फोटो की साइज को कम कर दें
    हाल ही में आयें एक विज्ञापन में दिखाया गया हैं कि फोन की कैमरा क्वालिटी इमेज क्वालिटी को नहीं बढ़ाती हैं। लेकिन इमेज साइज को बढ़ा देती हैं। जो कि फोन की ज्यादा स्टोरेज लेता हैं। इसके लिए आप फोन में सेव रखें फोटोज की साइज को कम कर सकते हैं। इसे आप अपने एंड्रायड या iOS डिवाइस से कम कर सकते हैं।

    2. फोटोज और डॉक्यूमेंट को क्लाउड में अपलोड करें
    स्टोरेज को मेंटेन करने के लिए फोन में मौजूद फोटोज और डॉक्यूमेंट को क्लाउड स्टोरेज में सेव कर दें। इसके लिए आप कोई एप अलग से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं हैं। फोन में दिए गए क्लाउड स्टोरेज में आप अपने फोन के फोटो और जरूरी कागजातों को सुरक्षित रख सकते हैं।

    3. एप कैच और जंक फाइल को खाली करें
    आपके फोन में मौजूद एप्स आपके फोन के स्टोरेज को कम कर देते हैं। ऐसे में आपको फोन में से कुछ एप्स डिलीट करने पड़ते हैं। लेकिन फोन में से एप को डिलीट बिना किए आप के स्टोरेज को आसानी से बढ़ा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले फोन की “Settings” में जाएं फिर ‘Storage’ और फिर ‘Internal Storage’ पर जाकर ‘Cached Data’ को क्लियर कर दें।

    4. एप डाटा को एसडी कार्ड में रखें सेव
    यह सबसे आसान तरीका है अपने स्मार्टफोन के स्टोरेज को खाली करने का। अपने फोन मैमोरी में मौजूद एप्स को आप माइक्रोएसडी कार्ड में मूव कर सकते हैं। फोन के स्टोरेज को आप इस तरह भी खाली कर सकते हैं।

    5. फाइल एक्सप्लोरर का उपयोग कर व्हाट्सएप और दूसरे एप मीडिया को हटाएं
    स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला एप व्हाट्सएप है। व्हाट्सएप में दिनभर ढेरों मैसेज और वीडियोज आते रहते हैं, जो हमारे फोन के स्टोरेज को कम कर देते हैं। ऐसे में स्टोरेज को बढ़ाने के लिए व्हाट्सएप मीडिया को डिलीट कर दें। इसके लिए फाइल एक्सप्लोरर में जाकर व्हाट्सएप को सेलेक्ट करें। इसके बाद व्हाट्सएप इमेज में सेंट फोल्डर में जाकर सेंट किए आइटम्स को डिलीट कर दें।