Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब Facebook की तरह YouTube पर भी की जा सकेगी लाइव स्ट्रीमिंग, जानें कैसे

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 08 Feb 2017 04:30 PM (IST)

    यूट्यूब, मोबाइल एप पर लाइव स्ट्रीमिंग का बटन देगी, जिसकी मदद से आप लाइव स्ट्रीम कर पाएंगे

    अब Facebook की तरह YouTube पर भी की जा सकेगी लाइव स्ट्रीमिंग, जानें कैसे

    नई दिल्ली। फेसबुक के वीडियो स्ट्रीमिंग फीचर के बाद अब यूट्यूब ने भी इसकी तैयारी कर ली है। यूट्यूब का यह फीचर अब मोबाइल पर उपलब्ध होगा। मतलब यह है कि अब आप भी यूट्यूब पर अपने मोबाइल फोन की मदद से भी वीडियो लाइव स्ट्रीम कर पाएंगे। कंपनी ने सोमवार को इसकी पुष्टि कर दी है। कंपनी ने इस फीचर की जानकारी जून में दी थी। इस फीचर के साथ ही यूट्यूब पहली ऐसी कंपनी बन जाएगी, जो अपने यूजर्स को यह सुविधा देगी। इसके लिए कंपनी अब मोबाइल एप पर लाइव स्ट्रीमिंग का बटन देगी, जिसकी मदद से आप लाइव स्ट्रीम कर पाएंगे। यह लाइव वीडियो यूट्यूब के रिकमंडेशन और प्ले लिस्ट में नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूजर्स इन विडियोज को सर्च ऑप्शन में भी ढूंढ पाएंगे। इस फीचर के आने के बाद यूट्यूबर्स न्यू सुपर चैट फीचर की मदद से अपने दोस्तो से चैट कर सकते हैं। इस फीचर के चलते आपके मैसेज वीडियो के दौरान स्क्रीन पर नजर आएंगे। आपको बता दें कि यूट्यूब लाइव रिकॉर्डिंग और ब्रॉडकास्टिंग में पहले ही कदम रख चुका है। इसने पहले लेट्स प्ले टाइप के गेमिंग विडियो में यह काम किया है।

    कैसे करें इस्तेमाल: यूट्यूब के इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर के मोबाइल पर एप होनी चाहिए। इसके बाद आप इस एप में कैप्चर बटन दबाकर लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकती है। यूजर्स लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान जो वीडियो बनाएंगे वो बाकी यूट्यूब वीडियोज की तरह ही होंगे।

    आपको बता दें कि यूट्यूब ने साल 2011 में ही लाइव स्ट्रीमिंग का फीचर लॉन्च किया था। 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान प्रसिडेंशियल डिबेट को सबसे ज्यादा यूट्यूब के पॉलिटिकल लाइव स्ट्रीम पर देखा गया। इसके बाद यूट्यूब ने यूजर्स के फीडबैक के आधार इसमें कई बदलाव किए गए।