वापस लौट तो गए जुकरबर्ग, पर भूल नहीं पा रहे भारत
फेसबुक के CEO और फाउंडर, मार्क जुकरबर्ग पिछले हफ्ते भारत में IIT दिल्ली के छात्रों के साथ Q&A सेशन के लिए थे। जुकरबर्ग ने आज फेसबुक पर भारत के दौरे की दो नयी तस्वीरें पोस्ट की हैं, इससे ऐसा लग रहा कि जुकरबर्ग को भारत की याद आ रही।
फेसबुक के CEO और फाउंडर, मार्क जुकरबर्ग पिछले हफ्ते भारत में IIT दिल्ली के छात्रों के साथ Q&A सेशन के लिए थे। जुकरबर्ग ने आज फेसबुक पर भारत के दौरे की दो नयी तस्वीरें पोस्ट की हैं, इससे ऐसा लग रहा कि जुकरबर्ग को भारत की याद आ रही।
पोस्ट की गयी एक फोटो में उनका चेहरा इंडिया गेट की ओर है जहां संभवत: वे जॉगिंग के लिए गए थे और दूसरा खूबसूरत मीनार ताज महल के भीतर की है जहां भारत आने के बाद सबसे पहले सैर पर गए।
इन तस्वीरों के पोस्ट के साथ ही उन्होंने फेसबुक पर लिखा है, ‘मैं वापस कैलिफोर्निया आ गया हूं, लेकिन इन तस्वीरों को शेयर करना चाहता हूं। यादगार ट्रिप के लिए उन सबों को धन्यवाद जिनसे मैं इस दौरान मिला और हमारी कम्युनिटी के हर वयक्ति को धन्यवाद जो दुनिया से जुड़ने में में मदद कर रहे हैं।’
जुकरबर्ग भारत आने से पहले चीन भी गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।