फेसबुक को छोड़ना मुश्किल क्यों...
न्यूयार्क। क्या आपने कभी अपना फेसबुक अकाउंट बंद किया है, या फिर इस प्लेटफार्म से दूर रहने की कसम खाई हो पर एक हफ्ता बीतते बीतते आप फिर से अपने अकाउंट को खोल बैठ जाते हैं... है न। आप अकेले ऐसे फेसबुक यूजर नहीं हैं आप जैसे न जाने कितने
न्यूयार्क। क्या आपने कभी अपना फेसबुक अकाउंट बंद किया है, या फिर इस प्लेटफार्म से दूर रहने की कसम खाई हो पर एक हफ्ता बीतते बीतते आप फिर से अपने अकाउंट को खोल बैठ जाते हैं... है न। आप अकेले ऐसे फेसबुक यूजर नहीं हैं आप जैसे न जाने कितने यूजर हैं केवल एक हफ्ते तक। शोधकर्ताओं ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर स्थायी रूप से लॉग ऑफ नहीं कर पाने के पीछे के कारणों का पता लगा लिया है।
Facebook ने शुरू की लाइव वीडियो ब्रॉडकास्ट सर्विस
ऑनलाइन कैंपेन 99daysoffreedom.com के जरिए उपलब्ध कराए गए सर्वे डाटा के उपयोग के जरिए कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अध्ययन में पाया कि इसके पीछे चार कारण है।
शोध का नेतृत्व करने वाले एरिक बॉमर ने कहा,’फेसबुक की आदत या लत कह सकते हैं इसे यूजर्स की आदतों में फेसबुक अकाउंट खोलना शुमार हो जाती है जो उन्हें दोबारा वापस लौटा ले आती है।‘
अध्ययन में शामिल एक यूजर ने इस बारे में बताया, फेसबुक से दूरी बनाने के फैसले के तुरंत बाद ही इंटरनेट खोलते ही अपने आप वर्ड ‘एफ’ तरफ हाथ चला जाता था।
दूसरी वजह निजता और निगरानी है। जिन्हें लगता है कि उनके फेसबुक पेज की निगरानी हो रही है, वे इसकी तरफ कम वापस लौटते हैं। जिन्हें इस बात को जानने की इच्छा होती है कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं, वे फेसबुक पर अधिक संख्या में वापस आते हैं।
शोधकर्ताओं ने बताया कि तीसरी वजह व्यक्ति की मन:स्थिति है। अगर मूड अच्छा चल रहा है तो फिर फेसबुक इस्तेमाल न करने की कसम को तोड़ना मुश्किल होता है। शोध में यह भी पाया गया कि जिनके पास ट्विटर जैसी अन्य सोशल साइट हैं, वे भी कम ही फेसबुक पर वापस लौटते हैं।
सामाजिक जीवन में तकनीक के इस्तेमाल के बेहतर तरीके जानने वाले भी फेसबुक पर वापस लौटने वालों में बड़ी संख्या में होते हैं। ये अपने फोन से कुछ एप हटा देते हैं, तय कर लेते हैं कि 'फ्रेंड' एक निश्चित संख्या से अधिक नहीं बनाने हैं या तय कर लेते हैं कि कुछ खास समय ही फेसबुक पर खर्च करेंगे।
काफी केस में ऐसा होता है कि लोग वापस फेसबुक पर आते तो हैं पर उपयोग की आदत को कम कर देते हैं उदाहरण के लिए फोन से इस एप को अनइंस्टॉल कर देना, अपने दोस्तों की संख्या कम करना आदि।
Whatsapp, Facebook पर शेयर किया ये लिंक, तो ब्लॉक हो सकता है अकाउंट
यह सर्वे हॉलैंड की एजेंसी 'जस्ट' ने किया और इसके दायरे में 5 हजार लोगों को शामिल किया। सर्वे का डाटा 99डेजऑफफ्रीडम डॉट काम ने उपलब्ध कराया, जिसने प्रतिभागियों से 99 दिनों तक फेसबुक से दूर रहने का आग्रह किया था। इस डाटा को फिर कॉर्नेल की शोध टीम के साथ शेयर किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।