Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेटीएम के सीईओ को लुभाने के लिए एयरटेल और जियो के बीच छिड़ी Tweet War

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 07 Mar 2017 01:08 PM (IST)

    टेलिकॉम कंपनियों के बीच चल रही प्राइस वार सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर पर सार्वजनिक हो गई है

    पेटीएम के सीईओ को लुभाने के लिए एयरटेल और जियो के बीच छिड़ी Tweet War

    नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनियों के बीच चल रही प्राइस वार सोशल मीडिया वेबसाइट ट्विटर पर सार्वजनिक हो गई है। दरअसल, पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा ने ट्विट किया, “मैंने अपने सर्विस प्रोवाइडर एयरटेल को कॉल किया और अब वो (2,999 रुपये) मुझे 60 जीबी डाटा हर महीने देंगे, जो लिमिट 15 जीबी थी”। जिसके जवाब में रिलायंस जियो ने तुरंत एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में लिखा था, “ अब और कोई नहीं। जियो करो। हमें फोन किए बिना ही 499 रुपये में 56 जीबी डाटा मिल रहा है तो 2999 क्यों खर्च कर रहे हैं”।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय शेखर ने इस ट्वीट का जवाब दिया। इसमें उन्होंने कहा, “जल्द ही मैं जियो का फ्लेवर लूंगा”। इस पर जियो ने एक और ट्वीट किया, “हमें डायरेक्ट मैसेज के जरिए बताएं कि आपको कहां ये सिम चाहिए, हम होम-डिलीवरी करेंगे और आधार के जरिए आपका नंबर तुरंत वेरिफाई होगा और एक्टिवेट होगा”।

    जाहिर है कि प्राइस वार के इस दौर में कोई भी कंपनी अपने ग्राहकों को बढ़ाने का मौका नहीं गंवाना चाहती है। हर कंपनी चाहती है कि वो अपनी सर्विस का ज्यादा से ज्यादा विस्तार करे। इससे पहले बॉलिवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के एक टवीट पर भी ऐसा ही ट्वीट वार हुआ था।

    यह भी पढ़े, 

    सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग को रोकेगा गूगल, आपत्तिजनक पोस्ट पर लगेगी लगाम

    इंस्टाग्राम लेकर आ रहा है नया Album फीचर,होगा बेहद खास, जाने कैसे होगा इस्‍तेमाल

    सोशल मीडिया पर अंग्रेजी से ज्यादा शेयर हो रही हिंदी की पोस्ट