Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोई बिना पासवर्ड खोल रहा है आपका फेसबुक अकाउंट, जानिए कैसे

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 19 Apr 2016 12:44 PM (IST)

    जी हां, ये खबर बिल्कुल सही है कि बिना पासवर्ड के भी आपका फेसबुक अकाउंट लॉगइन हो सकता है

    क्या आप जानते हैं कि बिना पासवर्ड के भी आपका फेसबुक अकाउंट लॉगइन किया जा सकता है। नहीं जानते, तो हम आपको बता देते हैं। जी हां, ये खबर बिल्कुल सही है कि बिना पासवर्ड के भी आपका फेसबुक अकाउंट लॉगइन हो सकता है। कई लोग ऐसे हैं, जो आपका फेसबुक अकाउंट बिना किसी पासवर्ड के खोल सकते हैं। हालांकि, इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आपका अकाउंट सुरक्षित नहीं है और इसके लिए आपको अपना फेसबुक पासवर्ड बदलने की भी जरुरत नहीं है।
    आपको बता दें कि फेसबुक कर्मचारी ही आपका फेसबुक अकाउंट बिना किसी पासवर्ड के खोल सकते हैं। कंपनी ने ये फैसला फेसबुक यूजर्स की सुरक्षा के मद्देनजर लिया है और ये सुनिश्चित किया है कि इससे किसी भी यूजर की प्राइवेसी को किसी भी प्रकार का खतरा नहीं पहुंचेगा। कंपनी ने बताया है कि ये सुविधा फेसबुक कर्मचारियों को कुछ खास कामों के लिए ही दी गई है। यही नहीं, कंपनी ने ये भी बताया है कि अगर कोई भी कर्मचारी यूजर के अकाउंट के साथ छेड़खानी करता है तो उसे तुरंत नौकरी से निकाल दिया जाएगा, तो ऐसे में इससे आपके अकाउंट को किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े, घर में पड़े बेकार फोन और कंप्यूटर को फेंके नहीं इनके बदले मिलेगा आपको चमचमाता सोना

    कंपनी ने आपके अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए ही अपने कर्मचारियों को ये सुविधा दी है।