Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाबी समेत 15 नये भाषाओं में नैविगेट कर सकते यूट्यूब

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Wed, 15 Apr 2015 10:40 AM (IST)

    यूट्यूब ने अपने नैविगेशन में 15 नये भाषाओं को जोड़ा है। यूट्यूब के द्वारा दिए गए गूगल पोस्‍ट के अनुसार, इन नये 15 भाषाओं के जुड़ने से साइट पर अब 76 भाषा मौजूद हैं जो करीब 95 प्रतिशत इंटरनेट यूजर्स की मूल भाषा है।

    नई दिल्ली। यूट्यूब ने अपने नैविगेशन में 15 नये भाषाओं को जोड़ा है। यूट्यूब के द्वारा दिए गए गूगल पोस्ट के अनुसार, इन नये 15 भाषाओं के जुड़ने से साइट पर अब 76 भाषा मौजूद हैं जो करीब 95 प्रतिशत इंटरनेट यूजर्स की मूल भाषा है।
    लिस्ट में पंजाबी, अजेरबैजानी, अर्मेनियन, जार्जियन,कजख, खमेर, किरगिज, लाओ, मैक्डोनियन, मंगोलियन, म्यंमार, नेपाली, सिन्हाला, अल्बेनियन, उज्बेक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 नये भाषाओं का जुड़ना ही यूट्यूब के लिए केवल नया फीचर नहीं है। 11 अ्प्रैल को गूगल ने घोषणा किया था कि ट्रांसपैरेंट कंट्रोल बार के साथ यूट्यूब नया एचटीएमएल5 वीडियो प्लेयर टेस्ट कर रहा है, जो न उपयोग आने के समय हाइड किया जा सकता है जैसा की मोबाइल वीडियो प्लेयर्स होते हैं। एक बार जब विडियो शुरू हो जाता है, कंट्रोल वहां से कुछ सेकेंड के बाद गायब हो जाता है। नये प्लेयर में ‘वाच लैटर’ बटन ऑप्शन नहीं है।

    क्रोम पर, यूजर्स को बस एडिटदिसकूकी इंस्टॉल करना होगा, और यूट्यूब.कॉम खोलकर एक्सटेंशन के बटन को क्लिक करने के बाद वैल्यू चेंज करना होगा। नये प्लेयर के लिए यूजर्स को इंग्लिश यूएस वर्जन उपयोग करना होगा।

    पढ़ें: दस दिन के लंबे बैटरी बैकअप के साथ आया ‘आसुस विवो वॉच’