Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दस दिन के लंबे बैटरी बैकअप के साथ आया ‘आसुस विवो वॉच’

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Tue, 14 Apr 2015 04:57 PM (IST)

    आसुस अपने नये स्‍मार्टवॉच- ‘विवो वॉच’ से खबरों में हैं। 149 यूरो यानि 9,810 रुपये में आने वाले इस वियरेबल डिवाइस का मुख्‍य फीचर है 10 दिन की लंबी बैटरी लाइफ।

    नई दिल्ली। आसुस अपने नये स्मार्टवॉच- ‘विवो वॉच’ से खबरों में हैं। 149 यूरो यानि 9,810 रुपये में आने वाले इस वियरेबल डिवाइस का मुख्य फीचर है 10 दिन की लंबी बैटरी लाइफ।

    यह डिवाइस फिटनेस फोकस करती है और यूजर के सोने के पैटर्न को भी ट्रैक करेगी। इसे पानी व डस्ट के लिए भी आइपी67 रेटिंग दिया गया है। अब तक इस वॉच के लिए ज्यादा डिटेल्स नहीं मौजूद हैं।

    आसुस के इस स्मार्टवॉच की बॉडी स्टेनलेस स्टील की बनी है। इसमें हर्ट रेट मॉनिटर भी लगा है। आसुस ने एक एप और वेब इंटरफेस भी बनाया है। इसके उपयोग से यूजर वॉच से एप में डाटा सिंक कर सकते हें। इस इंटरफेस को आसुस हाइविवो और आसुस हेल्थ केयर भी कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह स्मार्टवॉच अपने एंड्रायड आधारित ओएस पर चलेगी। विवो वॉच में ग्लास फेस और रबड़ स्ट्रैप भी है। बाजार में स्मार्टवॉच भरा पड़ा है। ऐसे में आज से शुरू हो रहे मिलान डिजायन वीक में डिस्प्ले होने वाले इस नये स्मार्टवॉच को कितने रेस्पांस मिलेंगे ये देखना है।

    पढ़ें: नेट न्यूट्रलिटी: फ्लिपकार्ट ने छोड़ा एयरटेल का साथ, अगले माह आएगी रिपोर्ट