फेसबुक पर आपकी नकली प्रोफाइल बनाने वाला पकड़ा जाएगा रंगे हाथ!
अगर आपको फेसबुक पर अक्सर यह चिंता सताती है कि पता नहीं कौन, कब और कैसे आपकी फेक फेसबुक प्रोफाइल बना लें, तो टेंशन न लें, क्योंकि फेसबुक एक नया फीचर ला रहा है, जो यूजर्स की Fake फेसबुक प्रोफाइल बनाने वालों को रंगे हाथ पकड़ लेगा
सोशल नेटवर्किंग में अग्रणी Facebook पर यूजर्स जहां दोस्तों, रिश्तेदारों और अजनबियों से कनेक्ट रहते हैं, वही यह चिंता भी सताती है कि पता नहीं कौन, कब और कैसे आपकी फेक फेसबुक प्रोफाइल बना लें।अपने यूजर्स की इसी परेशानी समझते हुए फेसबुक एक नया फीचर ला रहा है, जो यूजर्स की Fake फेसबुक प्रोफाइल बनाने वाले को पकड़ लेगा।
पढ़े: बिना पासवर्ड खुल सकता है फेसबुक अकाउंट!
यह नया टूल देखेगा कि कौन लोग दूसरे का नाम, प्रोफाइल पिक्चर इस्तेमाल करके जाली फेसबुक अकाउंट बना रहे है और फिर उस अकाउंट को बंद करने में मदद करेगा।
इस तरह करेगा यह नया टूल काम
अगर ऑटोमेटिड टूल हमशक्ल प्रोफाइल को देख लेता है, तो यह एक नोटिफिकेशन उस व्यक्ति को भेजेगा, जिसकी फेक फेसबुक प्रोफाइल बनाकर संभवत: उसे फंसाया जा रहा है।
खबरों के अनुसार, यदि यूजर एक बार सुनिश्चित कर देता है कि उसका दुरुपयोग किया गया है, तब कंप्लेंट को रिव्यू किया जाएगा और तब उस फेक अकाउंट को तुरंत खत्म किया जा सकता है
प्राप्त खबरों के अनुसार, यह टूल पहले ही 75% अकाउंट के लिए फेसबुक पर शुरू हो गया है।
पढ़े: फेसबुक के न्यूज फीड में टॉप पर दिखेगा 'लाइव वीडियो'
इसके अलावा, फेसबुक एक और नया फीचर शुरू करने वाला है, जिसका काम उन इमेजेस को रोकना होगा जो बिना आपसी सहमति के ऑनलाइन शेयर की जाती है। इससे इस तरह की इमेजेस को शेयर करने पर होने वाली शिकायतों पर रोकथाम लगेगी। इस फीचर के तहत न केवल इस प्रकार की तस्वीरों को हटाया जाएगा, बल्कि साइट उन रिसोर्सेज के लिंक भी ऑफर कर सकती है जोकि उस सूरत में लोगों की मदद करेंगे अगर उन्हें डराया या धमकाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।