Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक के न्‍यूज फीड में टॉप पर दिखेगा 'लाइव वीडियो'

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Thu, 03 Mar 2016 09:10 AM (IST)

    फेसबुक लाइव वीडियोज सेक्‍शन को पसंद करने वालों के लिए अच्‍छी खबर यह है कि अब सोशल नेटवर्किंग प्‍लेटफार्म ने न्‍यूजफीड में वीडियो फीचर को टॉप पर दिखाने का निर्णय लिया है।

    फेसबुक लाइव वीडियोज देखे जाने वाले लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नेटवर्किंग प्लेटफार्म ने न्यूजफीड में वीडियो फीचर को टॉप पर दिखाने का निर्णय लिया है।

    आइस बकेट चैलेंज' की तरफ से फेसबुक पर शुरू हुआ 'एंटी नेशनल चैलेंज'

    लाइव वीडियोज को नये कंटेंट टाइप के तौर पर लेने का निर्णय लिया है। जो कि नॉर्मल वीडियोज से अलग होगा।

    कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने फेसबुक लाइव वीडियो फीचर एंड्रायड के लिए शुरू किया है। इससे पहले यह केवल iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध था।

    फेसबुक लाइव वीडियो स्ट्रीम फीचर यूजर्स को स्मार्टफोन से लाइव वीडियो ब्रॉडकास्ट करने की सुविधा देता है। यूजर्स फेसबुक फीड से ही ब्रॉडकास्ट किए गए वीडियो देख सकते हैं।

    सोने की आदतों का खुलासा करेगा फेसबुक

    फेसबुक लाइव वीडियो स्ट्रीम के जरिए सिर्फ वो लोग ब्रॉडकास्ट कर सकते हैं जिनके पेज वेरिफाइड हैं और जो पब्लिक फिगर की कैटेगरी में आते हैं। फेसबुक के ब्लॉग पोस्ट में यहां के सॉफ्टवेयर इंजिनियर, जी हू व प्रोडक्ट मैनेजर, विभी कांत ने लिखा है, 'हम एक छोटे कदम के तहत फेसबुक न्यूज फीड में एक बदलाव कर रहे हैं जिससे लाइव ब्रॉडकास्ट के फेसबुक वीडियो न्यूज फीड के ऊपर दिखेंगे और ऑफलाइन होने पर नीचे चले जाएंगे।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें