सोने की आदतों का खुलासा करेगा फेसबुक
जल्द ही फेसबुक के जरिए जान सकेंगे अपने दोस्त के सोने और जागने का समय...
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का उपयोग लोगों के सोने की आदतों को ट्रैक करने में किया जा सकता है। इसके लिए एक डाटाबेस बनाना होगा, जब आपका दोस्त लास्ट ऑनलाइन देखा गया, चैटिंग में या फेसबुक पर पोस्ट लाइक करने में व्यस्त था।
लोगों के सोने की आदत पर सैन फ्रांसिस्को के सॉफ्टवेयर इंजीनियर सोरेन लॉव जानसन अध्ययन कर रहे हैं।
अपने वर्चुअल रियलिटी में ‘सोशल’ ला रहा फेसबुक
जॉनसन ने कहा, ‘अधिकतर लोगों का सुबह का सबसे पहला काम और रात को सोने जाने से पहले का काम फेसबुक विजिट होता है। यानि वे फेसबुक के बिना नहीं रह सकते।‘
एक अध्ययन के जरिए लॉव ने एक सर्विस का निर्माण किया है जो हर 10 मिनट में फेसबुक को चेक करती है, जिससे उन्हें उनके दोस्तों की फेसबुक एक्टिविटी की सही विवरण मिलता है। साथ ही दोस्तों के सोने के समय की जानकारी के लिए फेसबुक मैसेंजर सर्विस के टाइम स्टांप का उपयोग किया।
वो जानना चाहते थे कि लास्ट सीन का डाटा कहां से आता है और कुछ रिसर्च के बाद अपने फेसबुक फ्रेंड्स के यूजर IDs व लास्ट एक्टिविटी टाइम स्टांप को खोज निकाला।
अब घर बैठे सोशल मीडिया के जरिए पाएं ट्रैफिक जाम की जानकारी
मैसेंजर.कॉम के शुरुआती मार्कअप और वेबसाइट पर व्यू सोर्स क्लिक कर अपने लिए देख सकते हैं।
प्रत्येक 10 मिनट में फेसबुक की जांच के लिए एक सिंपल सर्विस का निर्माण कर दोस्त के फेसबुक उपयोग की सही तस्वीर को पा सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।