अपने वर्चुअल रियलिटी में ‘सोशल’ ला रहा फेसबुक
फेसबुक अपने वर्चुअल रियलिटी ड्रीम्स में सोशल लागू करने जा रहा है। नये वर्चुअल रियलिटी तकनीक के लिए फेसबुक ने सोशल VR टीम क्रिएट किया है।
न्यू यार्क। फेसबुक अपने वर्चुअल रियलिटी ड्रीम्स में सोशल लागू करने जा रहा है। नये वर्चुअल रियलिटी तकनीक के लिए फेसबुक ने सोशल VR टीम क्रिएट किया है। यह टीम जानकारी मुहैया कराएगी कि VR टेक्नोलॉजी का उपयोग कर किस तरह कनेक्ट हुआ जा सकता है, चूंकि यह टेक्नोलॉजी महत्वपूर्ण कंप्यूटिंग प्लेटफार्म बनने वाला है इसलिए इसकी संभावनाएं भी हैं। टीम के सदस्य अमेरिकी वर्चुअल रियलिटी टेक्नोलॉजी कंपनी ऑक्यूलस व अन्य टीम के साथ काम करेगी ताकि सभी प्लेटफार्म पर सोशल VR की नींव बन सके।
फेसबुक पर आने वाले हैं नये बटन- 'वांट' और 'कलेक्ट'
कंपनी ने अपने ब्लॉग में लिखा है, ‘हमने मोबाइल डिवाइसेज पर फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और व्हाट्सएप आदि विभिन्न तरीकों से लोगों को कनेक्ट होने में मदद की है अब हम चाहते हैं कि VR का नया माध्यम भी ऐसा ही हो।‘
भविष्य में VR अधिक तरह के कनेक्शन लाएगा जैसे दुनिया के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले दोस्तों से बातचीत कर ऐसा महसूस किया जा सकता है कि वे हकीकत में साथ हैं। स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित Samsung MWC 2016 इवेंट में फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि VR अगला प्लेटफार्म है। जल्द ही हम ऐसी दुनिया में रहने जा रहे हैं जहां प्रत्येक के पास हर चीज शेयर करने का पावर होगा। हालांकि अभी VR का काम प्रारंभिक चरणों में है और इसमें ढेर सारे हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर की चुनौतियां हैं जिसे फेसबुक को सही करना है।
हाल में ही सैन फ्रांसिस्को में आयोजित हुए Goldman Sachs टेक्नोलॉजी और इंटरनेट कांफ्रेंस में बोलते हुए फेसबुक चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शेरिल सैंडबर्ग ने कहा कि वर्चुअल रियलिटी को बिजनेस का रूप देना फर्म के 10 वर्ष का प्लान है न कि तुरंत का।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।