Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फेसबुक पर कौन कर रहा है आपकी जासूसी, इस तरह लगाएं पता

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 23 Nov 2016 10:00 AM (IST)

    अगर किसी के बारे में कुछ जानना हो तो सबसे पहले उसकी फेसबुक प्रोफाइल चेक की जाती है। फेसबुक पर जाकर किसी भी व्यक्ति की कुछ जानकारी प्राप्त हो सकती है

    नई दिल्ली। अगर किसी के बारे में कुछ जानना हो तो सबसे पहले उसकी फेसबुक प्रोफाइल चेक की जाती है। फेसबुक पर जाकर किसी भी व्यक्ति की कुछ जानकारी प्राप्त की जा सकती है। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो किसी की जानकारी पता लगाने के लिए कई हदें पार कर देते हैं और साइबर क्राइम की ओर बढ़ जाते हैं। बढ़ती हुई तकनीक के जरिए लोग किसी की भी निजी जानकारी आसानी से निकाल सकते हैं। ऐसे में आपको कैसे पता चलेगा की आप पर कोई ऑनलाइन नजर रख रहा है। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे पता लगा सकते हैं कि कौन आप पर ऑनलाइन नजर रख रहा है और आप इससे कैसे बच सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. अगर कोई आप पर नजर रख रहा है तो वो आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखेगा। ऐसे में आप अपने अकाउंट पर ऐसा कुछ भी पोस्ट न करें जो किसी की भावनाओं को आहत करें। अगर ऐसे कोई पोस्ट आपने पहले भी किए हैं तो उन्हें डिलीट कर दें।

    उदाहरण के तौर पर: किसी लड़की ने फेसबुक पर अपना रिलेशनशिप स्टेट्स चेंज कर नए बॉयफ्रेंड के साथ फोटो लगाई थी। ऐसा करना उसकी जान के लिए खतरनाक बन गया।

    2. वहीं, कुछ मामलों में स्टॉकर्स (जो आप पर नजर रख रहा है) आपके बारे में कुछ गलत अफवाह फैलाता है और ऐसी स्थिति पैदा कर देता है कि आपकी ओर से जवाब आ जाए। स्टॉकर्स पूरे दिन में कई बार आपके सोशल मीडिया अकाउंट में आपकी फोटोज, वीडियोज आदि को देखते हैं। साथ ही आपकी फोटोज, वीडियोज या पोस्ट को लाइक करते हैं। सोशल मीडिया के ही जरिए वो आपके परिवार से बात करने की कोशिश करते हैं। अगर ऐसा आपके साथ हो रहा है तो अपने परिवार और दोस्तों के इस बारे में सतर्क कर दें, जिससे उनके जरिए आपकी कोई जानकारी लीक न हो पाए।

    3. यही नहीं, स्टॉकर्स आपके ऑनलाइन अकाउंट्स को हैक करने की भी कोशिश करते हैं। अगर कोई आपको स्टॉक कर रहा है तो बेहतर होगा कि आप अपने ऑनलाइन अकाउंट्स के पासवर्ड तुरंत बदल दें। साथ ही अपने हर अकाउंट में टू-स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल कर दें। ये प्रक्रिया अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट, डेबिट/क्रेडिट कार्ड और फोन के साथ अपनाएं।