Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ध्यान दीजिए! क्या कोई अनाचाहा वीडियो आपके फेसबुक अकाउंट में स्क्रॉल कर रहा है, ऐसे करें डिलीट

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 28 Apr 2016 01:00 PM (IST)

    फेसबुक में वीडियो वायरस काफी तेजी से फैल रहा है, जो ‘VIDEO’ नाम के टेक्स्ट के जरिए आता है।

    क्या आपका फेसबुक अकाउंट भी हैक हो गया है। क्या कोई अनचाहा ‘VIDEO’ आपके फेसबुक इनबॉक्स में दिख रहा है। अगर ऐसा है तो वो वायरस हो सकता है। ये वायरस 'VIDEO' नाम से यूजर के इनबॉक्स में आता है। अगर आपके इनबॉक्स में भी ऐसा है तो आप ऐसे कर सकते हैं वायरस को डिलीट:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरस को डिलीट करने की प्रक्रिया:
    1- सबसे पहले क्रोम एक्सटेंशन को डिसेबल कीजिए।
    2- क्रोम एक्सटेंशन को डिसेबल करने के लिए क्रोम की सेटिंग्स में जाइए। लेफ्ट पेज की हिस्ट्री के बिल्कुल नीचे आपको Extensions का ऑप्शन मिलेगा।
    3- Extensions पर टैप करने के बाद आपको एक लिस्ट दिखाई देगी। लिस्ट में जितने भी Extensions होंगे उन सबके आगे डिलीट बटन पर क्लिक कीजिए।
    4- इसके बाद क्रोम Extensions डिसेबल हो जाएगा। ध्यान रहे की इस प्रक्रिया के बाद अपने फेसबुक क पासवर्ड तुरंत बदल दें।

    पढ़े, सावधान! फेसबुक के इस वीडियो पर न करें क्लिक, यह है वायरस

    इसके अलावा एक और तरीका भी है जिससे आप इस वायरस को डिलीट कर सकते हैं:
    1- सबसे पहले फेसबुक सेटिंग्स में जाएं और एप्स पर क्लिक करें।
    2- यहां आपको कुछ एप्स दिखाई देंगी जिन्हें आपने फेसबुक आईडी से लॉगइन किया है।
    3- जिस एप को आप यूज न करते हों उन्हें डिलीट कर दें।
    4- इसके बाद अपना फेसबुक पासवर्ड रिसेट कर दें।

    कैसे करें वायरस की पहचान:
    1- अगर आपके इनबॉक्स में कुछ ‘VIDEO’ नाम का टेक्सट आया है तो वो वायरस हो सकता है।
    2- इसके साथ आपके अकाउंट पर लगी फोटो नजर आती है।
    3- जैसे ही आप वीडियो देखने के लिए क्लिक करेंगे वायरस आपके अकाउंट में आ जएगा।
    4- इस वायरस के एक्टिवेट होने के बाद आप अपने अकाउंट को लॉगआउट नहीं कर पाएंगे।

    पढ़े, कोई बिना पासवर्ड खोल रहा है आपका फेसबुक अकाउंट, जानिए कैसे

    इसके अलावा कुछ ऐसे वायरस भी आपके अकाउंट पर आ सकते हैं जो आपके फेसबुक अकाउंट पर पोर्न वीडियोज पोस्ट करते हैं। नेट सर्फिंग के दौरान अगर आप कोई एप या किसी प्रमोशनल लिंक पर क्लिक करते हैं तो वो खुद ब खुद डाउनलोड हो जाते हैं। और फेसबुक एक्सेस भी शेयर हो जाता है। हालांकि, फेसबुक के मुताबिक अभी तक उन्हें इस वायरस की कोई खबर नहीं है। ऐसे में किसी भी प्रमोशनल लिंक या एप पर क्लिक करने से पहले हजार बार सोचिएगा।