Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान! आपके फेसबुक प्रोफाइल पर है इनकी नजर

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 10 May 2016 02:59 PM (IST)

    यदि आप भी फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस तथा इंस्टाग्राम जैसे सोशल आज शायद ही कोई हो जो सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक, गूगल प्लस,ट्विटर पर एक्टिव न हो। अगर आपका अकाउंट भी इन सोशल साइट्स पर है तो थोड़ा संभल जाएं

    यदि आप भी फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस तथा इंस्टाग्राम जैसे सोशल आज शायद ही कोई हो जो सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक, गूगल प्लस,ट्विटर पर एक्टिव न हो। अगर आपका अकाउंट भी इन सोशल साइट्स पर है तो थोड़ा संभल जाएं क्योंकि अब सरकार प्रत्येक व्यक्ति के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रख रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: ये क्या! व्हाट्स एप कॉलिंग होगी बंद!

    दरअसल आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की जड़ों को फैलने से रोकने के लिए ऐसा किया जा रहा है। गृह मंत्रालय ने बताया कि आतंकवादी नेटवर्क के संभावित लक्ष्यों को जानने के लिए सोशल मीडिया की गतिविधियों पर सिक्योरिटी एजेंसियां कड़ी नजर रखे हुए है।

    सोशल मीडिया बन रहा है आतंक का गढ़
    मंत्रालय के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया कि आतंकी संगठन अपना प्रचार करने और नए आतंकवादियों की भर्ती के लिए कई तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे है।सरकार सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नजर रखकर आतंकी विचारधारा की ओर झुकाव होते युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ना चाह रही है और इसके लिए उन्हें रोजगार मुहैया कराने के प्रयास किए जा रहे है। दूसरा कदम सरकार ये उठा रही है कि आतंकवादी गतिविधियों की समय रहते भनक लग सकें।