Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये क्या! व्हाट्स एप कॉलिंग होगी बंद!

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Mon, 09 May 2016 07:06 PM (IST)

    लोकप्रिय मैसेजिंग एप व्हाट्स एप की वॉयस कॉलिंग सेवा पर बैन लग सकता है। दरअसल विभिन्न मोबाइल नेटवर्क प्रदाता कंपनियों ने टेलिकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट से रिक्वेस्ट की है कि वह मोबइल एप बेस्ड वॉयस कॉलिंग सर्विस पर रोक लगाएं।

    लोकप्रिय मैसेजिंग एप व्हाट्स एप की वॉयस कॉलिंग सेवा पर बैन लग सकता है। दरअसल विभिन्न मोबाइल नेटवर्क प्रदाता कंपनियों ने टेलिकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट से रिक्वेस्ट की है कि वह मोबइल एप बेस्ड वॉयस कॉलिंग सर्विस पर रोक लगाएं।

    पढ़े: एलजी का ताबड़तोड़ धमाका: मात्र 666 रुपये में दे रहा है AC

    मोबाइल एप बेस्ड वॉयस कॉलिंग सर्विस को बंद करने की गुजारिश करते हुए टेलिकॉम सेक्रेटरी जे एस दीपक ने अपने लैटर में लिखा कि मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते हुए इंटरनेट से कॉल करना लैंडलाइन और मोबाइल के लिए तय हुए नियमों के खिलाफ है, इसी कारण मोबाइल नेटवर्क प्रदाता घाटा झेल रहे है। इसी कारण वह लोग चाहते है कि टेलिकम्युनिकेशन कोई ठोस कदम उठाएं और एप बेस्ड वॉयस कॉल पर रोक लगाएं। वैसे टेलिकॉम ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने भी पत्र लिखकर शिकायत की है,इनमें भारती एयरटेल समेत वोडाफोन और आईडिया जैसी कंपनियां शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि वॉयस कॉल की सर्विस देने वालों में व्हाट्स एप और स्काइप एप ओवर दी टॉप है। यह नेटवर्क की सुविधा देने वाली कंपनियों का प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उन्हें कोई डायरेक्ट फायदा नहीं पहुंचाते। अब देखना है कि डीओटी का इस शिकायत पर क्या रूख रहता है।